FBI के नए निदेशक काश पटेल ने एटीएफ के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में ली शपथ – Utkal Mail

वाशिंगटन। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के नए निदेशक काश पटेल ने सोमवार को शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक (एटीएफ) ब्यूरो के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में शपथ ली। इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही पटेल न्याय विभाग की दो अलग-अलग एजेंसियों के प्रमुख बन गए हैं।
व्यक्ति ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पटेल ने एफबीआई निदेशक बनने के कुछ ही दिन बाद एटीएफ के कार्यवाहक प्रमुख के रूप में शपथ ली। यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पटेल को एटीएफ प्रमुख के पद के लिए नामित करेंगे या नहीं, अथवा इस एजेंसी को लेकर प्रशासन की क्या योजना है। न्याय विभाग और व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के अधिकारियों ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
पटेल लगभग 5,500 कर्मचारियों वाले इस ब्यूरो की कमान संभालेंगे जो देश में आग्नेयास्त्र, विस्फोटक और आगजनी से संबंधित कानूनों को लागू करने के लिए जिम्मेदार है। इसके अलावा, एटीएफ संघीय आग्नेयास्त्र विक्रेताओं को लाइसेंस जारी करने, अपराधों में इस्तेमाल किए गए हथियारों का पता लगाने और गोलीबारी की घटना की जांच में खुफिया विश्लेषण करने जैसे कार्य भी करता है।
ये भी पढे़ं : Ranji Trophy Final : फॉर्म और घरेलू परिस्थितियों के कारण विदर्भ का केरल पर पलड़ा भारी