अमेरिका के आगे झुका यूक्रेन! आर्थिक समझौते पर बनी सहमति – Utkal Mail

कीव, अमृत विचारः यूक्रेन और अमेरिका दुलर्भ खनिजों के दोहन संबंधी समझौते समेत एक व्यापक आर्थिक समझौते की रूपरेखा पर सहमत हो गए हैं। यूक्रेन के तीन वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मामले से परिचित अधिकारियों ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे इस विषय पर सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं। उनमें से एक अधिकारी ने कहा कि कीव को उम्मीद है कि समझौते पर हस्ताक्षर होने से यूक्रेन के लिए उस अमेरिकी सैन्य सहायता का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित हो जाएगा जिसकी उसे तत्काल आवश्यकता है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इस संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। यूक्रेन के एक अधिकारी ने बताया कि समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर होने की संभावना है और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ट्रंप से मिलने के लिए वाशिंगटन जाने की योजना बनाई जा रही है। यूक्रेन के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह समझौता जेलेंस्की और ट्रंप को यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता जारी रखने पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा तथा यही कारण है कि कीव इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए उत्सुक है।
यह भी पढ़ेः इजराइल-हमास की कैदियों और बंधकों की अदला-बदली पर हुई सहमती, बरकरार नाजुक युद्धविराम