टेक्नोलॉजी

अब आईफोन में मिलेगा गूगल जेमिनी, CEO सुंदर पिचाई ने कहा- साल के अंत तक हो सकती है डील की घोषणा – Utkal Mail

अमृत विचार। Google और Apple के बीच एक बड़े समझौते को लेकर खबर है। जिसमें ये बताया जा रहा है कि अब आईफोन में भी गूगल गामिनी का अस्सिस्टेंस जोड़ा जायेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों टेक कंपनिया डील पर चर्चा कर रही है इतना ही नहीं अगर ये डील सफल होती है तो इस साल के अंत तक आपको आईफोन में गूगल का गामिनी इसमें मिल जायेगा जिससे आप इसमें जबरजस्त बदलाव देख पाएंगे।  

गूगल ceo सुंदर पिचाई ने भरोसा जताया है कि कंपनी का प्रमुख आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म जेमिनी जल्द ही एप्पल के आईफोन में बिल्ट-इन विकल्प के रूप में पेश किया जा सकता है। Google सर्च मोनोपोली मामले की सुनवाई के दौरान पिचाई ने इस योजना की पुष्टि की और कहा-कि उन्हें उम्मीद है कि साल के मध्य तक एप्पल के साथ समझौता हो सकता है।

आपको बता दे कि यह एक “opt-in” यानी कि यूजर्स की मर्जी से एक्टिव की जाने वाली सुविधा है यह फीचर बिल्कुल वैसा ही है जैसे  iOS 18 में ChatGPT और Siri के इंटीग्रेशन के साथ हुआ। इसके जरिये आईफोन में सीरी आपके कठिन सवालों के जवाब देने, टेक्स्ट लिखने और इमेज बनाने जैसे कार्यो में जैमिनी की मदद लेगा। 

साल के अंत तक इस डील पर फाइनल डिसिशन लिया जायेगा। और  Gemini का iPhone पर रोलआउट शुरू होगा। इस साझेदारी से आईफोन यूजर्स को Siri के साथ ChatGPT और Google Gemini  का विकल्प भी मिलेगा।

ये भी पढ़े : ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा, 1 मई से हर ट्रांजेक्शन पर देना होगा बढ़ा हुआ शुल्क


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button