धर्म

Sitapur: गाजे बाजे के साथ निकली विश्व प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा, लोगों ने की पुष्पवर्षा – Utkal Mail


सीतापुर। विश्व प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा ऋषि-मुनियों की तपोभूमि में डंका बजते ही पहले पड़ाव कोरौना के लिए प्रस्थान कर गई। तड़के आरंभ हुई यात्रा में भक्तों पर आस्था के पुष्प पुलिस और प्रशासनिक अफसरों द्वारा बरसाए गए। फाल्गुन मास की प्रतिपदा को नैमिषारण्य स्थित चक्रतीर्थ पर मार्जन एवं स्नान करके श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को लड्डुओं का भोग लगाया। 

ब्रह्म मुहूर्त में पहला आश्रम के महंत एवं परिक्रमा अध्यक्ष महंत नारायण दास ने डंका बजाकर 84 कोसी परिक्रमा का आरंभ किया। हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु शंख ध्वनि के बाद प्रथम पड़ाव कोरौना की ओर रवाना हुए। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की ओर पुष्प वर्षा की गई। महाकुंभ के कारण इस बार श्रद्धालुओं की उपस्थिति आरंभ से ही अधिक दिखी। नैमिषारण्य के व्यासपीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री,गोपाल शास्त्री सहित अन्य तीर्थ यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ परिक्रमा में सम्मिलित हुए। 

 
रामनाम के जयघोष से गूंजी तपोभूमि

रामादल रामनाम के जयघोष के साथ पहला पड़ाव की ओर प्रस्थान कर गई। डंका बजने के बाद रथ, हाथी और घोड़े और पैदल चल रहे साधु-संतों ने बोलो कड़ाकड़ सीताराम- सीताराम-सीताराम के जयकारों से परिक्रमा पथ पर आगे बढ़ना आरंभ कर दिया है। धर्मशाला, आश्रम, मंदिरों से निकलकर परिक्रमार्थी भी पहले पड़ाव कोरौना के लिए निकल पड़े हैं। 

हाथों में गठरी लिए बढ़ा आस्था का कारवां

संतों-महंतों की अगुवाई में सिर और हाथो में गठरी लिये श्रद्धालु आस्था के महाकुंभ में साथ हैं। परिक्रमार्थियों में वृद्ध और युवाओं के अलावा बड़ी संख्या में बच्चे भी साथ हैं। जलपान और प्रकाश की व्यवस्था भी जगह-जगह पर परिक्रमार्थियों को राहत देती दिखी। 

Untitled design - 2025-03-01T085105.840

सुरक्षा के हैं कड़े बंदोबस्त

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा रात से ही लाखों श्रद्धालुओं से जुड़ी परिक्रमा की निगरानी कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया है कि सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा के अलावा इस बार ड्रोन से भी सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है। जगह-जगह पुलिस सहायता केंद्र स्थापित हैं। प्रशासनिक अधिकारी और राजस्व कर्मी परिक्रमार्थियों की मदद में रात से ही लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ेः गर्मी से पहले ही Haier ने लॉन्च की सस्ती AC की नई सीरीज, भीषण गर्मी में देगी जबरदस्त कूलिंग, LG को दे रहा टक्कर


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button