पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम में लिया हिस्सा, कहा- फिट रहेगा तभी तो हिट रहेगा इंडिया – Utkal Mail

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हरियाणा पुलिस में डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने रविवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने सरकार की तरीफ करते हुए कहा कि ये अच्छा कदम उठाया गया है क्योंकि फिट रहेगा तभी तो हिट रहेगा इंडिया। फिटनेस के लिए कोई भी गतिविधि करना चाहिए। तो अच्छा लगा, SAI को धन्यवाद जिन्होंने मुझे यहां बुलाया।
जोगिंदर शर्मा ने कहा, “ये भारत सरकार की तरफ से बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। पूरे देश के लिए बहुत अच्छा संदेश है क्योंकि हमारा यूथ आजकल मोबाइल में ज्यादा व्यस्त रहता है। फिजिकल फिटनेस बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि फिट रहेगा तभी तो हिट रहेगा। कहा जाता है कि हमारा शरीर फिट रहेगा तभी हमारा दिमाग फिट रहता है…मैं भारत सरकार और भारत खेल का धन्यवाद करना चाहूंगा। उन्होंने इसके माध्यम से एक अच्छा संदेश दिया है।”