प्रधानमंत्री मोदी व राहुल गांधी ने दी रमजान की मुबारकबाद, जानें खरगे से लेकर अखिलेश यादव तक ने क्या कहा… – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को रमजान पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सबकी खुशहाली की कामना की है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। कामना है कि यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता एवं समर्पण का प्रतीक है और यह हमें करुणा, दया एवं सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है। रमजान मुबारक।’’
खरगे ने रविवार को कहा,“रमज़ान शुरू हो गया है। हम सब भी प्रार्थना, क्षमा और दूसरों की सेवा की प्रतिबद्धता के लिए नये सिरे आशीर्वाद के रूप में इस पवित्र महीने को अपनाये। आइए हम अपने समुदायों में करुणा, शांति और सौहार्द फैलाने का प्रयास करें। रमज़ान मुबारक।”
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘रमज़ान मुबारक। यह पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आपके दिल को शांति प्रदान करे।” प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “रहमतों और बरकतों के पवित्र माह रमज़ान की आप सभी को दिली मुबारकबाद। मैं ऊपर वाले से दुआ करती हूं कि ये मुक़द्दस महीना आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और अमन-चैन लेकर आए।”
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देशवासियों को माहे रमजान की बधाई देते हुए कहा है कि रमजानुल मुबारक माह में हमदर्दी और सब्र की सीख मिलती है। इस माह में अल्लाह अपनी रहमतों और बरकतों की बारिश करता है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि रमजान का मकसद बुराइयों से बचना और नेकियों पर चलना भी है। इसलिए रमजान को नेकियों का मौसम-ए-बहार भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षा और उनके सन्देश को याद करने का यह अवसर है। उनके जीवन से समानता व भाईचारे की शिक्षा लेना और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-Ramadan 2025: सीएम योगी ने रमजान पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं