भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने सिलवासा में नमो अस्पताल का किया उद्घाटन – Utkal Mail

सिलवासा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के सिलवासा में नमो अस्पताल (प्रथम चरण) का उद्घाटन किया।
अधिकारियों के मुताबिक, 450 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के निर्माण पर 460 करोड़ रुपये की लागत आई है और इससे केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने बताया कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों, विशेषकर आदिवासी समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगा।
ये भी पढें- Jan Aushadhi Day: पीएम मोदी ने कहा- जन औषधि दिवस लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है