सिडनी के शॉपिंग सेंटर में चाकू घोंपने के मामले में चार किशोर गिरफ्तार – Utkal Mail

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य की पुलिस ने उत्तरी सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में कथित तौर पर चाकू घोंपने के मामले में चार किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शॉपिंग सेंटर में हमले की जानकारी दी थी।
पुलिस को बताया गया कि 21 वर्षीय एक पुरुष और 27 वर्षीय एक महिला के पास दो किशोर लड़कियां और तीन किशोर लड़के आए और उन्होंने पुरुष पर कथित तौर पर हमला करना शुरू कर दिया। जब महिला पुरुष की मदद के लिए आई तब उसके साथ भी कथित तौर पर तब मारपीट की गयी। पुलिस ने कुछ ही देर बाद सिडनी के उत्तरी इलाके में एक अन्य शॉपिंग सेंटर से पांच में से चार कथित अपराधियों को पकड़ लिया, जिनमें लड़का (16)और एक लड़की शामिल है। पूछताछ के लिए किशोरों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
अफगानिस्तान के मंत्री संबंधों में मजबूती के लिए ओमान रवाना
काबुल। अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ओमान रवाना हो गये हैं। विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता हाफिज जिया अहमद ने रविवार को यह जानकारी दी। श्री अहमद ने कहा कि श्री मुत्ताकी अपने समकक्ष और अन्य उच्चस्तरीय ओमान अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय साझेदारी की राजनीतिक एवं आर्थिक आयामों पर चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि जनवरी में, श्री मुत्ताकी ने संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था, जहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी, जिसमें राजनीतिक, व्यापार और निवेश शामिल था। अगस्त 2021 में सत्ता संभालने के बाद से, अफगान की अंतरिम सरकार के अधिकारियों ने कई देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रयास किए हैं।
ये भी पढे़ं : अमेरिका के कैलिफोर्निया में BAPS हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, लिखे गए विवादित नारे…भारत ने की कड़ी निंदा