खेल

Champions Trophy 2025 : फाइनल में भारत की जीत को लेकर रामनगरी में हवन – Utkal Mail

 India Vs New Zealand Champions Trophy Final 2025 : दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला चल रहा है। चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत की जीत के लिए अयोध्या के साकेत भवन मंदिर में विशेष पूजाअर्चना और आहुति का आयोजन किया गया। मंदिर में विजय मंत्र, आदित्य हृदय श्लोक, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और हनुमान कवच का पारायण किया गया, ताकि भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी जीत सके। इस पूजा का आयोजन महंत सीताराम दास और महंत कल्पत्री महाराज के नेतृत्व में हुआ।

महंत सीताराम दास ने कहा, हमने हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की है कि भारतीय टीम को विजय मिले और न्यूजीलैंड को हराकर देश को गौरव प्रदान करें। उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा, आदित्य हृदय श्लोक और मां बगलामुखी के मंत्रों का उच्चारण करके टीम इंडिया की सफलता के लिए विशेष आहुति डाली गई। महंत कल्पत्री महाराज ने भी इस अवसर पर गौरव स्त्रोत का वाचन करते हुए कहा, “आज हम राम नगरी में हवन यज्ञ कर रहे हैं, और हमें पूरा विश्वास है कि इस धार्मिक अनुष्ठान से भारत चैंपियन ट्रॉफी जीतकर देश का गौरव बढ़ाएगा।इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान राम नगरी में उत्साह और उमंग का माहौल था, जहाँ संतों और भक्तों ने भारत की जीत की कामना की और भगवान से प्रार्थना की कि भारतीय क्रिकेट टीम ऐतिहासिक जीत हासिल करे।

यह भी पढ़ें- ओडिशा के पूर्व मंत्री अनंत दास का निधन : President and Chief Minister ने व्यक्त किया शोक

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button