टेक्नोलॉजी

OPPO Pad Air 2 की लॉन्च डेट का खुलासा, मिलेगा स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार बैटरी, पढ़े पूरी खबर – Utkal Mail


Oppo Pad Air 2 अगले हफ्ते ओप्पो रेनो 11 सीरीज़ के साथ चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के लिए तैयार है। नया टैबलेट पिछले साल के Oppo Pad Air के उत्तराधिकारी के रूप में आता है। लॉन्च की तैयारी में, चीनी ब्रांड सक्रिय रूप से सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से टैबलेट के डिजाइन और फीचर्स की ओर संकेत कर रहा है। इसे मोटे डिस्प्ले बेज़ेल्स और गोल कोनों के साथ दो अलग-अलग शेड्स में दिखाया गया है। आगामी टैबलेट की डिज़ाइन भाषा मूल ओप्पो पैड एयर और वनप्लस पैड गो के समान है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर OPPO Pad Air 2 के फीचर्स और कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। आइये जानते है इसके अनुमानित फीचर्स और कीमत के बारे में।

ये भी पढ़े – गेमर्स के लिए जल्द लॉन्च होने वाल है Nubia Red Magic 9 Pro, बेहतरीन RGB लाइट और अंडर-डिस्प्ले कैमरा, देखें फ़ोन का शानदार लुक…

pad air 1

OPPO Pad Air 2: डिस्प्ले

OPPO Pad Air 2 टैबलेट में 2.4K रिज़ॉल्यूशन वाला एलसीडी डिस्प्ले होगा। कंपनी का दावा है कि 2.4K रिज़ॉल्यूशन पैनल उद्योग में 2K रिज़ॉल्यूशन वाले अन्य उत्पादों से एक कदम ऊपर है। ओप्पो टैबलेट को 1720 x 2408 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले 11.35-इंच आईपीएस एलसीडी पैनल से लैस करेगा। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा।

OPPO Pad Air 2: कैमरा एंड बैटरी

टैबलेट में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ईआईएस) सपोर्ट के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इसमें 8,000mAh की बैटरी है जो 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिल सकता है।

ये भी पढ़े – Oppo Reno 11 सीरीज स्मार्टफोन की इस दिन होगी एंट्री, लॉन्च डेट की हुई पुष्टि, मिलेंगे चार कलर ऑप्शन

pad air 2

OPPO Pad Air 2: रैम और स्टोरेज

OPPO Pad Air 2 MediaTek Helio G99 SoC पर चलता है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। साथ ही एंड्रॉइड 13 पर आधारित कलर ओएस 13.2 पर काम करेगा।

OPPO Pad Air 2: लॉन्च डेट और संभावित कीमत

OPPO Pad Air 2 को 23 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। मिली खबर के मुताबिक़ Oppo Pad Air 2 को OnePlus Pad Go रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लाया जा सकता है। इस आधार पर फेमस टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि, चीन में इसकी कीमत CNY 1,000 (लगभग 11,500 रुपये) के आस-पास तय की जा सकती है। आपको बता दें, भारत में वनप्लस पैड गो की शुरूआती कीमत वाई-फाई मॉडल के लिए 19,999 रुपये तय की गई है। वहीं Oppo Pad Air के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये तय किया है।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button