Pakistan Train Hijack में झूठ बोल रही पाक सरकार? BLA ने किया खुलासा – Utkal Mail

Pakistan Train Hijack Updates: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैकिंग कांड अभी खत्म भी नहीं हु्आ की वहीं पाकिस्तान सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है। बोल रही है कि हसने जंग जीत ली है। BLA के लड़ाकों को मार गिराया है और सभी बंधकों को छुड़ा लिया है।
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उसने ट्रेन को हाईजैक करने वाले 33 BLA लड़ाकों को सबक सिखा दिया है और उन्हें मार गिराया है। हाईजैक ट्रेन से सभी बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है, लेकिन ये पिक्चर अभी खत्म नहीं हुई है। पाकिस्तान सरकार के दावों की BLA ने पोल खोलकर रख दी है। BLA के दावों से लग रहा ही उसने बड़ा खेल खेला है, जिसने शहबाज शरीफ की अब टेंशन बढ़ा दी है। जी हां, बीएलए का दावा है कि अब भी उनके पास 150 बंधक कब्जे में हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया गया था। यह हाईजैक बीएलए यानी कि बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने किया है। पाकिस्तानी सेना और सरकार ने बुधवार की देर शाम को यह दावा किया कि उन्होंने सफल ऑपरेशन कर सभी को छुड़ा लिया और बीएलए के 33 लड़ाकों को मार गिराया, लेकिन जैसे ही पाक सरकार ने अपनी पीठ थपथपानी शुरू की उधर बीएलए ने एक नया दावा कर दिया। इसने कन्फ्यूजन बढ़ दिया है। सबके मन में सिर्फ एक सवाल गूंज रहा है कि आखिर झूठ कौन बोल रहा है। पाक सरकार या फिर बीएलए. हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने सभी तक बंधकों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है, जिससे ट्रेन में मौजूद सभी यात्रियों की रिहाई पर किए जा रहे दावों को सच माना जा सके।
बीएलए का मास्टर प्लान
पाकिस्तानी सेना और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी दोनों अलग-अलग दावे कर रहे हैं। बीएलए आर्मी कह रही है कि उसने पाकिस्तान सरकार की सैन्य कार्रवाई को फेल कर दिया है। अभी भी उनके पास 150 से अधिक बंधक कब्जे में हैं। बीएलए ने कहा कि उसने सभी बंधकों को 5 अलग-अलग सीक्रेट जगहों पर रखे गए हैं। इसकी भनक पाक सरकार को नहीं लग पाई है। लूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने ये दावा तक किया, जब पाक सेना ने ऑपरेशन सफल होने का दावा कर रही थी।
क्या बोली पाक सरकार
पाक ने दावा किया है कि बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक ट्रेन पर कब्जा करके 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या कर दी। साथ ही कई लोग बंधक बनाए गए पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने पाक टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया और सभी को बचा लिया।
यह भी पढ़ेः Holi 2025: CM Yogi ने होलिका दहन पर लोगों से की अपील, कहा- बुराइयों का दहन कर सौहार्द और समरसता को आत्मसात करने का लें संकल्प