विदेश

UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा  – Utkal Mail

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो एंटोनियो गुटेरेस ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ देश के घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर चर्चा की तथा ढाका की सुधार और परिवर्तन प्रक्रिया के साथ एकजुटता व्यक्त की। एंटोनियो गुटेरेस 13-16 मार्च तक ‘रमदान एकजुटता’ यात्रा पर बांग्लादेश में हैं। एंटोनियो गुटेरेस रोहिंग्या शरणार्थियों और उन्हें शरण देने वाले बांग्लादेशी लोगों के साथ एकजुटता के मिशन पर कॉक्स बाजार गए थे। उन्होंने शांति स्थापना में योगदान समेत संयुक्त राष्ट्र और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ सहयोग की सराहना की। महासचिव के प्रवक्ता के कार्यालय द्वारा गुतारेस और यूनुस के बीच बैठक का विवरण शुक्रवार को उपलब्ध कराया गया। 

इसमें कहा गया है, महासचिव और मुख्य सलाहकार ने रोहिंग्या की स्थिति और बांग्लादेश के घरेलू मुद्दों पर चर्चा की। महासचिव ने बांग्लादेश की सुधार और परिवर्तन प्रक्रिया के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की। महासचिव कॉक्स बाजार में दिन बिताने के बाद ढाका वापस आ गए हैं। महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने दैनिक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं को बताया कि एंटोनियो गुटेरेस को शरणार्थियों से मिलने का मौका मिला, जिनमें कई युवा पुरुष और महिलाएं थीं, जिन्होंने उन्हें अपने अनुभवों और चिंताओं के बारे में बताया। दुजारिक ने कहा कि महासचिव ने जिन लोगों से मुलाकात की, उनमें से प्रत्येक को आश्वासन दिया कि वह वित्त पोषण में कटौती को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा उन्होंने उनसे माफी भी मांगी, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय म्यांमा में संघर्ष को रोकने में सक्षम नहीं रहे हैं। 

एंटोनियो गुटेरेस ने लगभग 60,000 शरणार्थियों के साथ इफ्तार पार्टी की और उनसे कहा कि यह उनके धर्म और संस्कृति के प्रति उनके गहरे सम्मान का प्रतीक है। यूनुस भी इफ्तार में मौजूद थे और उन्होंने द्विपक्षीय चर्चा के लिए अलग से मुलाकात की। महासचिव और विदेश सलाहकार ने बांग्लादेश में जारी परिवर्तन और सुधार प्रयासों पर चर्चा की। महासचिव और उच्च प्रतिनिधि ने रखाइन प्रांत की स्थिति और म्यांमा में रोहिंग्या एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर आगामी उच्च स्तरीय सम्मेलन पर चर्चा की। 

ये भी पढे़ं : अमेरिका : ‘हमास का समर्थन’ करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button