खेल

IPL 2025: लखनऊ में इन चार मेट्रों स्टेशन से खरीदें आईपीएल की टिकट, मिल सकता है खिलाड़ियों से मिलने का मौका, जानें कैसे – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैच का टिकट इस बार लखनऊ मेट्रो के चार स्टेशनों पर भी मिलेंगे । लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी ) ने लखनऊ मेट्रो से प्रचार के लिए करार किया है। अब आईपीएल के टिकट चार मेट्रो स्टेशन में बिकेंगे। इसके साथ ही जल्द ही टीम के खिलाड़ी मेट्रो का सफर करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए एक ट्रेन को टीम की जर्सी के रंग में रंग दिया गया है।

लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना क्रिकेट) स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच को लेकर बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने टीम के मैनेजमेंट को लखनऊ में प्रचार करने को कहा था। प्रचार नहीं होने पर फटकार भी लगाई थी। उनकी फटकार के बाद टीम के मैनेजमेंट के लोगों लखनऊ मेट्रो से प्रचार का करार किया है। मेट्रो प्रशासन ने एक ट्रेन को टीम की जर्सी के रंग में रंग दिया है। इसके साथ ही चार स्टेशन में टिकट काउंटर भी बन रहे हैं। जहां पर लखनऊ में होने वाले सारे मैच के टिकट मिलेंगे।

आईपीएल लखनऊ में कई धमाकेदार मैच खेले जाएंगे। दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो का संचालन रात 12:30 बजे तक दोनों छोर से किये जाने की योजना है। मैचों के दिन दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो का संचालन रात 12:30 बजे तक करने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम मैच देखने आने के लिए लो फ्लोर बसें भी उपलब्ध होंगी। आम दिनों में मेट्रो रात 10:30 बजे तक ही चलती है।

इन चार मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे टिकट

-एयरपोर्ट स्टेशन
-हजरतगंज स्टेशन
-इंदिरानगर स्टेशन
-विश्वविद्यालय स्टेशन
पिछली बार नहीं हुई था करार

मेट्रो का लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) टीम से 2024 में हुए आईपीएल मैच में प्रचार का कोई करारा नहीं हुआ था। हालांकि टीम खिलाडी अमित मिश्रा, यश ठाकुर और प्रेरण मांकड़ ने ट्रेन का सफर करके यात्रियों से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ेः Hi Barbie… HMD ने लॉन्च किया पिंक थीम में बार्बी फोन, 8 हजार से कम में मिलेंगे ये फीचर्स


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button