मनोरंजन

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव पहुंचे लखनऊ यूनिवर्सिटी: स्त्री 2 का किया प्रोमोशन, भोजपूरी स्टार पवन सिंह ने सुनाए गाने – Utkal Mail


लखनऊ, अमृत विचारः श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे। यूनिवर्सिटी में उन्होंने अपनी फिल्म स्त्री 2 का प्रमोशन किया।

इस दौरान यूनिवर्सिटी समेत जगह से लोग श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की एक झलक पाने के लिए पहुंचे और काफी उत्साहित दिखे। इसके साथ ही भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह भी पहुंचे जिन्होंने अपने गानों पर छात्रों को झुमा दिया। यूनिवर्सिटी में प्रमोशन करने के बाद फिल्म की स्टारकास्ट ताज होटल में प्रेस कॉन्फ्रेस भी की।

अमृत विचार से बात करते हुए अभिनेता राजकुमार ने कई सवालों के जवाब दिए और शुटिंग के कुछ किस्से भी साझा किए। उन्होंने कहा कि फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी। पवन सिंह ने कहा कि राजकुमार और श्रद्धा कपूर काफी अच्छे स्टार हैं। इनके साथ काम करके काफी अच्छा लगा और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि दोनों के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।

श्रद्धा भूत से लगता है डर
श्रद्धा कपूर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फिल्मों में भूत देखकर उन्हें डर लगता है। यहां तक की वे अपनी ही फिल्म देखकर काफी डर गई थी। हालांकि रियल लाइफ में अभी तक ऐसा कुछ अनुभव नहीं हुआ है पर बहुत कुछ ऐसा है जो सबकी समझ के बाहर है। इसमें दिखाए गए हॉरर से आपको डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आपको हंसने के लिए बनाई गई है। बीच-बीच में कुछ सीन है जो डरावने हैं पर आपको हंसने के लिए आना है। 

पहले लगा कि नहीं गा पाऊंगा
भोजपूरी के स्टार सिंगर पवन सिंह ने इस फिल्म में अपनी आवाज दी है। यह पहली बार की उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए गाना गाया है। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि पहले तो लगा कि हाई स्कैल का गाना है मैं गा नहीं पाऊंगा और मेरे पर एक दिन गाने के एक दिन पहले ही अचानक से यह ऑफर आया। इसके बाद लखनऊ स्थित मेरा स्टूडियो में सभी आए और महज 30 मिनट में गाना पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि मैं भोजपुरी दुनिया से गुजारिश करता हूं कि सभी लोग इस फिल्म को जरूर देखें और अपने विचार साझा करें। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। 

इसमें अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे। स्त्री का पहला पार्ट काफी हीट रहा। इसके बाद ही फिल्म का दूसरा हिस्सा लाया गया। 

यह भी पढ़ेः क्या आपने ट्राई किया है मुकेश अंवानी का फेवरेट स्नैक, स्वाद ऐसा की भूले न भूले




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button