खेल

Barabanki News : खेलो इंडिया पैरा गेम्स में प्रहलाद ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, प्रदेश का नाम किया रोशन – Utkal Mail

Barabanki, Amrit Vichar : दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में जनपद के प्रहलाद चौहान ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज मेडल जीता। खेलो इंडिया पैरा गेम्स का दूसरा संस्करण 20-27 मार्च तक आयोजित होगा। तुलसीपुर पर्वतपुर, ब्लॉक सूरतगंज के निवासी प्रहलाद देश के 16 चुनिंदा पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं।

वर्ष 2021 में तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने उन्हें खेल सहायता प्रदान की। इसके बाद से प्रहलाद ने निरंतर प्रगति की और कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। व्हीलचेयर पर निर्भर होने के बावजूद प्रहलाद ने कभी हार नहीं मानी। उन्हें हाल ही में थर्ड राष्ट्रीय चेतन चौहान अवार्ड से सम्मानित किया गया। तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने उन्हें जिले का दिव्यांग आइकॉन भी बनाया था, जिससे उस समय मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिली। वर्तमान में प्रहलाद लखनऊ के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का अभ्यास कर रहे हैं।

उनकी इस उपलब्धि ने जिले के साथ ही पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। प्रहलाद के मुताबिक इस मंजिल तक पहुंचने में उनके परिवार किरण सेंटर वाराणसी, एडीपी फाउंडेशन ग्रेटर नोएडा, कोच इरशाद अहमद और दोस्तों सहित डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का बहुत बड़ा योगदान रहा। बता दें कि पैरालम्पिक खेल एक प्रमुख अन्तरराष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिता है। जिसमें विभिन्न प्रकार कि दिव्यांगता से ग्रस्त खिलड़ी भाग लेते हैं और अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेडर हासिल करते हैं।

यह भी पढ़ें:- Bahraich News : बच्चों के विवाद में बड़े भिड़े, जमकर चली लाठियां


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button