चैत्र नवरात्रि 2025 : Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board ने तीर्थयात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाओं और बुनियादी ढांचों के साथ की तैयारी – Utkal Mail

Amrit Vichar, Lucknow Desk : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 30 मार्च से 06 अप्रैल तक नवरात्र के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाओं और नये बुनियादी ढांचे के साथ तैयारी की है। श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा , “इस चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अर्धकुंवारी में 1500 तीर्थयात्रियों के लिए सभी मौसम में कवर किया गया विश्राम क्षेत्र तैयार किया जा रहा है। इस क्षेत्र में वाटर एटीएम, प्रसाद कियोस्क, जलपान इकाई और दिव्य यात्रा अनुभव को बढ़ाने के लिए गर्भजून आरती का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
दो मंजिला कतार परिसर के साथ पुनर्निर्मित ‘दर्शनी ड्योढ़ी’ इस चैत्र नवरात्रि में तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।” उन्होंने आगे कहा , “दो हजार श्रद्धालुओं को एक साथ समायोजित करने की क्षमता वाली सभी मौसमों के अनुकूल संगमरमर से बनी संरचना, पारंपरिक बाणगंगा ट्रैक की महिमा को बढ़ाती है। जयमातादी।”
उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी के महीने में 5,69,164 तथा फरवरी में 3,78,865 श्रद्धालु माता के भवन पहुंचे। अप्रैल के पहले सप्ताह से तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ होने की उम्मीद है, जब देश भर में परीक्षाएँ समाप्त हो जायेंगी। गौरतलब है कि 2024 में रिकॉर्ड संख्या में 94.83 लाख श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें:-निशानोत्सव : श्री श्याम महोत्सव पर निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा