खेल

All India Kick Boxing Championship : किक बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में चैम्पियन बना विश्वविद्यालय – Utkal Mail

अयोध्या, अमृत विचार : डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ओवर ऑल चैंपियन बना। मेरठ के स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी महिला प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के महिला खिलाड़ियों ने ओवर ऑल चैपिंयन का खिताब अपने नाम किया। 

महिला वर्ग के तांतामी प्वाइंट फाइटिंग के अंडर 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रीती राय ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया। दूसरी ओर तातामी के प्वाइंट फाइटिंग के ओवर 70 किलोग्राम भार वर्ग में दीपाली राय ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। रिंग स्पोर्टस लो-किक के अंडर 56 किलोग्राम भार वर्ग में वर्षा सिंह ने विश्वविद्यालय को तीसरा पदक दिलाया। इसी क्रम में रिंग स्पोर्टस लो-किक के ओवर 70 किलोग्राम भार वर्ग में खुशी सिंह ने प्रतियोगिता का चैथा पदक दिलाया। इस प्रतियोगिता में देशभर के विश्वविद्यालयो से आये खिलाड़ियों एक एक पदक प्राप्त करने लिए काफी संघर्ष किया।

अवध विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में सबसे अधिक मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त करके विश्वविद्यालय को चैंपियन बनाया। इस प्रतियोगिता के टीम मैनेजर सुरेश सिंह एवं कोच डॉ अनुराग पाण्डेय रहे। ऑल इंडिया इंटर यूनीवर्सिटी किक बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों के ओवर ऑल चैंपियन बनने पर कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने टीम कोच व सभी पदक विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों ने अपने कौशल पूर्ण खेल से नया इतिहास कर विश्वविद्यालय को गौरान्वित किया है। क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें:-Gonda News : पशु चिकित्सक के कमरे में फंदे से लटकता मिला पैरावेट का शव, हत्या की आशंका


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button