कासगंज : चैत्र नवरात्र आज से, देवी मंदिरों और घर-घर में होगी मां शैलपुत्री की पूजा – Utkal Mail

कासगंज, अमृत विचार: चैत्र नवरात्र आज रविवार से शुरू हो रहे हैं। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना के लिए मंदिरों से लेकर घरों तक तैयारी की गई है। भक्तों ने बेहद उत्साह दिखाया है। तमाम भक्त व्रत रहकर माता की उपासना करेंगे। धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रहेगी। घरों और मंदिरों में घंटियों की गूंज सुनाई देगी। दिनभर लोगों ने पूजा सामग्री की खरीदारी की।
चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र आरंभ होते हैं। यह त्योहार रविवार से शुरू हो रहा है और सात अप्रैल, दिन सोमवार को समापन होगा। नवरात्र के पहले दिन घर-घर घट स्थापना होती है और अष्टमी-नवमी को कन्या पूजन किया जाता है। नवरात्र के आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। मंदिरों को सजाया और संवारा गया है। मां चामुंडा मंदिर, काली मंदिर, शीतला मंदिर सहित शहर के सभी मंदिरों में माता की उपासना की तैयारियां पूरी हैं। तीर्थ नगरी सोरों, अमांपुर, पटियाली, गंजडुंडवारा, सहावर, सिढ़पुरा में भी मंदिरों को सजाया गया है। नवरात्र त्योहार पर घर-घर धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
इन स्वरूपों की होगी पूजा
जगत जननी मां भगवती का पूजन एवं नवरात्र पर्व रविवार को प्रारंभ होगा। नवरात्र के नौ दिनों में नवदुर्गा के स्वरूपों की पूजा होगी। पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नौवें दिन सिद्धिदात्री देवी की पूजा की जाएगी।
चामुंडा मंदिर पर बनाई जाएगी अस्थायी पुलिस चौकी
चैत्र नवरात्र में जिले के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। सबसे अधिक भीड़ कासगंज के सरकुलर रोड स्थित चामुंडा मंदिर पर रहती है। यहां नवरात्र के पहले दिन से ही भोर में श्रद्धालुओं की कतारें लगने लगती हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार पर अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है। इस चौकी पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी, जिसमें महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है।
बढ़ गई फलों की कीमतें
रमजान के बाद नवरात्र पर्व आते ही फलों की कीमतें भी बढ़ गई हैं। फलों की कीमतों में 20 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। फल विक्रेता सुरेश का कहना है कि दोनों पर्व एक साथ पड़ने से फलों की मांग बढ़ी है, जबकि आपूर्ति में अंतर बढ़ने से कीमतों में लगभग 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह स्थानीय महंगाई नहीं है, बल्कि थोक मंडी में ही फलों की कीमतें एक साथ बढ़ी हैं।
भक्तों की बात
नवरात्र में प्रतिदिन माता के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए चामुंडा महारानी के दरबार में जाते हैं। उपवास रखकर माता की पूजा करते हैं– रिशु गुप्ता, महिला देवी भक्त।
वर्षों से चैत्र नवरात्र पर उपवास रखते आ रहे हैं। इस बार भी नौ दिनों तक उपवास रखकर मंदिर जाकर माता की पूजा-अर्चना करेंगे– रंजना, महिला देवी भक्त।
यह भी पढ़ें- कासगंज पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार