Jamshedpur Encounter: मुठभेड़ में मारा गया मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कनौजिया, डीएसपी डीके शाही को भी लगी गोली – Utkal Mail

लखनऊ। मुख्तार अंसारी गैंग का शातिर शूटर अनुज कन्नौजिया अंततः पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। यूपी एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की ज्वाइंट टीम ने जमशेदपुर में उसकी घेराबंदी की और फिर दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में अनुज कन्नौजिया को पुलिस ने मार गिराया।
शातिर शूटर अनुज कन्नौजिया 2.5 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस को कई संगीन मामलों में उसकी तलाश थी। पुलिस टीम के अनुसार, वह मुख्तार अंसारी गैंग के लिए शूटर्स की भर्ती और हत्याओं की साजिश रचने का काम करता था। पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य गैरकानूनी सामान बरामद किया है। इसकी जानकारी यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने दी।
उन्होंने बताया कि अनुज हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराधों में लिप्त था। उस पर 23 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके चलते यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में कनौजिया के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि टीम का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही को गोली लगी है।
यूपी एसटीएफ के डीएसपी घायल
अनुज कनौजिया के खिलाफ चले ऑपरेशन में यूपी एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही भी घायल हो गए। उनके हाथ के नीचे गोली लगी है। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है। यूपी पुलिस और झारखंड पुलिस इस पूरे इलाके की छानबीन कर रही है। एरिया को सील कर दिया गया है। अनुज कनौजिया एनकाउंटर को यूपी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Operation Brahma: दो नौसैन्य जहाज म्यांमार भेजे, ‘फील्ड हॉस्पिटल’ को हवाई मार्ग से पहुंचाया जाएगा- विदेश मंत्रालय