टेक्नोलॉजी

Facebook और Instagram यूजर्स को देने होंगे पैसे ? Meta ने बढ़ाई लोगों की टेंशन – Utkal Mail

Meta New Policy: फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही प्लेटफॉर्म दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किए जाते हैं। भारत में इसके इस्तेमाल करने को लेकर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन अब आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने के लिए पैसे भी देने होंगे। जी हां, दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक कंपनी Meta ब्रिटेन में उन यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है, जो अपने फीड में ऐड नहीं देखना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेक कंपनी पहले से ही यूरोपीय संघ (EU) में ऐड फ्री मेंबरशिप सर्विस दे रही है। ऐसे में अब कंपनी ब्रिटेन में भी इसी तरह की सेवा को शुरू करने की तैयारी कर रही है।

दरअसल, Meta के इस नए विचार के पीछे एक कानूनी मामला था जिसकी वजह से कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा। कंपनी के इन ऐड की वजह से एक ब्रिटिश नागरिक काफी परेशान थी। उसने व्यक्तिगत ऐड दिखाना बंद करने पर सहमति जताई थी। यह मामला लंदन के हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए था, लेकिन Meta ने मुकदमे से बचने के लिए इसे सुलझा लिया और एक नई स्कीम निकाली। 

आपको बता दें कि मानवाधिकार कार्यकर्ता तान्या ओ’कैरेल ने 2022 में Meta के खिलाफ $1.5 ट्रिलियन का मुकदमा दार्ज किया था। उनका आरोप था कि कंपनी ने उनके व्यक्तिगत डेटा को इकट्ठा कर यूके के डेटा कानूनों का उल्लंघन किया है। Meta ने उन्हें निशाना बनाकर उन्हें तरह-तरह के ऐड दिखाए। इसके साथ ही कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्तिगत समझौता नहीं है बल्कि इसका असर मुझसे कहीं ज्यादा व्यापक हो सकता है। यूके डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने इस मामले का समर्थन किया और स्पष्ट किया कि वे उन लोगों का साथ देंगे, जो ऑनलाइन टार्गेटेड विज्ञापनों पर आपत्ति जताना चाहते हैं।

Meta की EU में ऐड फ्री सर्विस

Meta ने 2023 में यूरोपीय संघ (EU) में ऐड फ्री मेंबरशिप सर्विस लॉन्च की थी। जिससे जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) और डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) जैसे नियमों का पालन किया जा सके। पिछले साल नवंबर में, Meta ने अपनी सब्सक्रिप्शन सेवा की कीमतों में 40% तक की भी कटौती की थी। वेब पर मेंबरशिप फीस को €9.99 से घटाकर €5.99 प्रति माह किया था। वहीं iOS तथा Android पर €12.99 से घटाकर €7.99 हर महिने कर दिया गया था। 

यह भी पढ़ेः बाबा वेंगा की साइबर क्राइम को लेकर डरावनी भविष्यवाणी, इंटरनेट यूजर हो जाएं सावधान 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button