टेक्नोलॉजी

आपका WhatsApp भी हुआ बैन, तो कैसे करें रिकवर, जाने पूरी प्रक्रिया – Utkal Mail

अमृत विचार। WhatsApp प्लेटफार्म का इस्तेमाल देश ही नहीं विदेशों में भी खूब होने लगा है। जिसके चलते कंपनी अपने प्लेटफार्म की सुरक्षा, नीतियों को बनाए रखने के लिए रोजाना लाखो अकाऊंट्स का स्कैन करती है और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के अकाउंट्स को बंद कर देती है।

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फरवरी 2025 में करीब 99  लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बंद कर दिया गया था। जिनमें 14 लाख अकाउंट्स बिना किसी रिपोर्ट के ही ब्लॉक कर दिए गए। कंपनी ने इसमें WhatsApp की ऑटोमेटेड सिस्टम का इस्तेमाल किया था। 

अगर आपका अकाउंट भी उनमें से एक है जो की बैन हो गया। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है आप आसान तरीके से अपने अकाउंट को वापस पा सकते है। बस आपको WhatApp को दोबारा रिव्यु करने के लिए रिक्वेस्ट करना होगा। 

-आप अपने whatsapp को खोलिये और जहां अकाउंट बैन का नोटिफिएक्शन है उस पर टैप कर दीजिये 

-इसके बाद आप इसमें Request a Review कर दें। 

-इसके बाद आपको एक कोड आएगा 6 नंबरो का, जिसे आपको उसमें डालना होगा। 

-फिर अपनी स्पष्ट बातों के साथ आप इसे सबमिट कर सकते है। 

-अगर आप इसे नहीं कर पा रहे हैं तो व्हाट्सप्प सपोर्ट को [email protected] 
पर ईमेल कर सकते हैं। 

-आप अपने मेल में मोबाईल नंबर और समस्या अच्छे से लिखकर भेजे।  

-whatsapp आपकी अपील की समीक्षा कर उसमें को गलती न होने पर आपके अकाउंट को फिर से शुरू करेगा। 

WhatsApp कुछ गतिविधियों को सख्ती से प्रतिबंधित करता है इसमें थर्ड पार्टी Apps जब व्हाट्सप्प का इस्तेमाल, स्पैम या ब्लॉक मैसेज भेजना, किसी की अनुमति लिए बिना उसे ग्रुप में जोड़ लेना, अनचाहे मैसेज भेजना, Forwarded मैसेज भेजना, गलत जानकारी साँझा करना शामिल है।  इस तरह की गलतियों के कारण WhatsApp इसे बैन करता है। 

ये भी पढ़े : जिसे लोगों ने April Fool समझ कर दिया था Ignor, आज है दुनिया का सबसे बड़ा ईमेल Platform


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button