ई-स्पोर्ट्स बिजनेस में कदम रखेगा रिलायंस, इस कंपनी से मिलाया हाथ – Utkal Mail

नयी दिल्ली, अमृत विचारः रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी राइज वर्ल्डवाइड ने भारत में ई-स्पोर्ट्स कारोबार के लिए संयुक्त उद्यम बनाने हेतु ब्लास्ट ई-स्पोर्ट्स के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। बयान के अनुसार, रिलायंस और ब्लास्ट भारत में बाजार में अग्रणी बौद्धिक संपदा (आईपी) विकसित करने के लिए साझेदारी करेंगे। प्रशंसकों, खिलाड़ियों और ब्रांडों के लिए भारतीय बाजार में ब्लास्ट की वैश्विक आईपी पेश करेंगे। डेनमार्क स्थित ब्लास्ट एपीएस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ब्लास्ट दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजकों में से एक है।
बयान के अनुसार, ‘‘संयुक्त उद्यम का लक्ष्य भविष्य में शीर्ष स्तरीय आयोजनों को आकर्षित करना है।’’ ब्लास्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रॉबी डोएक ने कहा, ‘‘ भारत में अद्वितीय विशेषज्ञता तथा बेहतरीन पहुंच रखने वाली रिलायंस के साथ साझेदारी से हमें स्थानीय ई-स्पोर्ट्स परिदृश्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अनूठा अवसर मिला है।’’ रिलायंस स्पोर्ट्स के प्रमुख देवांग भीमज्यानी ने कहा, ‘‘ इस संयुक्त उद्यम के साथ रिलायंस खेलों में अपनी रुचि को ई-स्पोर्ट्स में विस्तारित करेगा। खेल आयोजनों तथा टीमों के विपणन व प्रचार के लिए राइज की क्षमता का लाभ उठाएगा, साथ ही इसमें जियो अपनी वितरण व प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता प्रदान करेगा।’’
यह भी पढ़ेः लोकसभा में वक्फ बिल पर संग्राम शुरू….Waqf Amendment Bill को मिला 293 सांसदों का साथ