विदेश

कांगो में भारी बारिश ने मचाई तबाही, जलमग्न हुए घर, 33 की मौत – Utkal Mail

किंशासा, अमृत विचारः कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) की राजधानी किंशासा में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में अबतक 33 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उप प्रधानमंत्री तथा आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्री जैक्मेन शबानी ने कहा कि शुक्रवार से शनिवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से राजधानी के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं और कई घर नष्ट हो गए हैं।

इसके मद्देनजर, सरकार ने सशस्त्र बलों, मंत्रालयों और किंशासा प्रांतीय सरकार के साथ समन्वय करके एक संकट प्रबंधन इकाई की स्थापना की है, जिससे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके और आपातकालीन टीमें तैनात की जा सकें। बाढ़ के कारण शहर की अधिकांश संरचना प्रभावित हुई है, प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गई हैं तथा पूरे शहर में बिजली और पानी की व्यापक आपूर्ति बाधित हुई है।

परिवहन मंत्रालय ने किशांका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए आने-जाने वाले मार्गों में गंभीर व्यवधान की सूचना दी है, जिसके कारण फंसे हुए यात्रियों की सहायता के लिए आपातकालीन नौका सेवाएं तैनाती की गई है। मौसम विज्ञानियों ने आने वाले दिनों में भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान लगाया है, जिससे 1.7 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में और ज्यादा विनाश की आशंका बढ़ गई है। कांगो में बारिश का मौसम आमतौर पर नवंबर से मई तक रहता है।

यह भी पढ़ेः अब शाहजहां गार्डन का नाम बदलने की उठी मांग, मंत्री बेबी मौर्य ने सीएम योगी को लिखा पत्र


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button