भारत
जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषी ठहराए गए सभी को उम्रकैद की सजा – Utkal Mail

जयपुर। 2008 जयपुर विस्फोट मामला मे अधीनस्थ अदालत ने चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। करीब 17 साल पहले हुए सीरियल बम धमाकों के दौरान जिंदा बम पाए गए केस में चारों को कोर्ट ने 2 दिन पहले ही दोषी करार दिया था। कोर्ट ने मामले में 600 पन्नों का फैसला दिया है। वहीं, सरकार की ओर से 112 सुबूत, 1192 दस्तावेज, 102 आर्टिकल और 125 पेज की लिखित बहस पेश की गई थी।
खबर अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें- संभल हिंसा : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से SIT की पूछताछ खत्म, बोले-जांच में करते रहेंगे सहयोग