भारत

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने ‘हिंद सेना’ नाम से बनाई नई पार्टी  – Utkal Mail

पटना। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से सेवानिवृत्ति लेने के बाद राजनीति में कदम रखने वाले चर्चित अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने ‘हिंद सेना’ के नाम से नई पार्टी का गठन किया है। लांडे ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में नई पार्टी के गठन की घोषणा की। 

उन्होंने कहा कि उनकी नई पार्टी हिंद सेना समानता, न्याय और सेवा की विचारधारा पर आधारित है। इस नई पार्टी की स्थापना बिहार और भारत के समग्र विकास और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा, “हिंद सेना समाज में प्रत्येक नागरिक को समान अवसर देने का समर्थन करती है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या समाज वर्ग से संबंधित हो। हम मानते हैं कि विकास और समृद्धि हर नागरिक का अधिकार है और हम इसे सुनिश्चित करेंगे।” 

उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य समाज में न्याय का अधिकार सुनिश्चित करना है। हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के उसके अधिकार और न्याय मिलना चाहिए। हम न्यायपालिका और प्रशासन में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के लिए काम करेंगे। लांडे ने कहा कि हिंद सेना का मानना है कि राजनीति का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है। 

उन्होंने कहा, “हम एक ऐसा समाज बनाना चाहते हैं, जहां हर नागरिक को शासन से उचित सेवाएं और सहायता मिले। हिंद सेना का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्ति नहीं बल्कि यह एक आंदोलन है, जो समाज में समानता, न्याय और सेवा की भावना को स्थापित करेगा। हम सभी नागरिकों को उनके अधिकार और सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” 

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने युवाओं से इस महत्वपूर्ण आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की और कहा कि उन्हें विश्वास है कि देश और इस प्रदेश के युवा समाज में बदलाव लाने की शक्ति रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह उन्हें (युवाओं) इस मिशन में शामिल होने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। 

ये भी पढ़ें- पुर्तगाल की धरती पर भारता का बजा डंका, ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ से सम्मानित हुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button