ग्वालियर की इमारत में आग लगने और सिलेंडर में विस्फोट, दो दमकलकर्मी घायल – Utkal Mail

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में बृहस्पतिवार तड़के चार मंजिला इमारत में आग लगने और गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से दो दमकलकर्मी घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक मनीष यादव ने बताया कि इमारत के भूतल पर धागा बनाने वाली एक फैक्ट्री है, जहां रात करीब 2 बजे आग लगी। यह इमारत घनी आबादी वाले चावड़ी बाजार में स्थित है।
अधिकारी ने बताया कि ग्वालियर नगर निगम और महाराजपुरा स्थित वायुसेना स्टेशन की दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने से पहले सिलेंडर में विस्फोट होने से दो दमकलकर्मी – पुरुषोत्तम और योगेश – घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “चूंकि इमारत एक गली में स्थित है, इसलिए दमकल गाड़ियों के लिए वहां तक पहुंचना मुश्किल था। इमारत के सभी (सात) फ्लैटों को खाली करा लिया गया और ज्यादातर एलपीजी सिलेंडर हटा दिए गए।”
ग्वालियर के नगर आयुक्त संघ प्रिय ने बताया, “लश्कर इलाके में इमारत में रात करीब 2 बजे आग लग गई। महाराजपुरा में वायुसेना स्टेशन से मदद मांगी गई।” उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए करीब 22 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया और सुबह करीब छह बजे आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा, “सुबह 10 बजे आग पूरी तरह से बुझने से पहले, एक एलपीजी सिलेंडर जो इमारत से बाहर नहीं निकाला जा सका था, फट गया, जिससे दो दमकल कर्मी घायल हो गए।” यादव ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आवासीय इमारत में फैक्ट्री वैध रूप से चल रही थी या नहीं।
ये भी पढ़ें- भारत लाया गया मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा, पालम एयरपोर्ट पर उतरा स्पेशल विमान