नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित – Utkal Mail

कोहिमा। नगालैंड पुलिस ने एक आईएएस अधिकारी पर कई महिला कर्मचारियों के यौन और मानसिक उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। आईएएस अधिकारी पर नगालैंड निवेश एवं विकास प्राधिकरण (आईडीएएन) की कई महिला कर्मचारियों का यौन और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप है।
पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि नगालैंड राज्य महिला आयोग (एनएससीडब्ल्यू) की अध्यक्ष नगीनयेइह कोन्याक ने इस संबंध में 17 मार्च को पुलिस महानिदेशक को एक लिखित शिकायत सौंपी थी। यह कार्रवाई आईडीएएन के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के सलाहकार अबू मेथा द्वारा आईएएस अधिकारी के खिलाफ 27 फरवरी को दी गई मौखिक सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस मुख्यालय के बयान में कहा गया है कि एनएससीडब्ल्यू ने पांच मार्च को आईएएस अधिकारी एवं संयुक्त सचिव के खिलाफ आईडीएएन में कार्यरत कई महिलाओं के बयान दर्ज किए।
आईडीएएन में काम करने वाली कई महिलाओं ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी पर वेतन में बढ़ोतरी और रोजगार के लिए शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने का आरोप लगाया है। आईएएस अधिकारी ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है। आईडीएएन के अध्यक्ष ने तीन मार्च को एनएससीडब्ल्यू को पीड़ितों की शिकायत के साथ अबू मेथा को संबोधित एक औपचारिक अग्रेषण पत्र सौंपा। बाद में इन दस्तावेजों को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया, जिसके बाद मामले की प्रारंभिक जांच शुरू की गई। पुलिस मुख्यालय ने 25 मार्च को एक महिला पुलिस उपाधीक्षक को जांच का जिम्मा सौंपा था।
डीएसपी ने बताया कि एक अप्रैल को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया आईएएस अधिकारी के खिलाफ आईडीएएन की महिला कर्मचारियों के आरोपों का समर्थन करने वाले साक्ष्य पाए गए और गहन आपराधिक जांच की सिफारिश की गई। इसके बाद 2 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मुख्यालय ने कहा कि मामले की जांच के लिए पांच अप्रैल को एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।
ये भी पढे़ं : डोनाल्ड ट्रंप ने कराई वार्षिक शारीरिक जांच, स्वास्थ्य को बताया ‘अच्छा’