खेल

LSG vs GT : शुभमन गिल और साई सुदर्शन की फिफ्टी, गुजरात ने लखनऊ को दिया 181 रनों का लक्ष्य – Utkal Mail

लखनऊ।  कप्तान शुभमन गिल (60) और साई सुदर्शन (56) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाफ को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया। आज लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। 13वें ओवर में आवेश खान ने शुभमन गिल को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। गिल ने 38 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाते हुए (60) रन बनाये। अगले ही ओवर में रवि बिश्नाई ने साई सुदर्शन को आउटकर गुजरात को दूसरा बड़ा झटका दिया। साई सुदर्शन ने 37 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (56) रन बनाये। जॉस बटलर (16) और वॉशिंगटन सुंदर (दो) रन बनाकर आउट हुये। 

एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही गुजरात के 25 रनों के अंतराल पर चार विकेट गिरने से उसकी रन बनाने की रफ्तार धीमी हो गई। शरफेन रदरफोर्ड (22) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने पगबाधा आउट किया। अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने राहुल तेवतिया (शून्य) को भी अपना शिकार बना लिया। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। शाहरुख खान (11) और राशिद खान (चार) रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से रवि बिश्नाई और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिये। दिग्वेश राठी और आवेश खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। 

ऋषभ पंत ने जीता टॉस, गुजरात टाइटन्स की पहले बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए मिचेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह को शामिल किया। मार्श की बेटी बीमार है इसलिये वह इस मैच में नहीं खेल रहे। गुजरात टाइटन्स ने भी एक बदलाव किया है। कुलवंत खेजरोलिया की जगह वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में दी गई। गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स (DC) से हार झेलने के बाद लगातार चार मैच जीते हैं और वो टॉप पर है। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक पांच में से तीन मैचों में जीत हासिल की है और वो छठे नंबर पर है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की प्लेइंग 11 : एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

गुजरात टाइटंस टीम की प्लेइंग 11 : साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज।

 

ये भी पढे़ं : IPL 2025: एलएसजी और गुजरात में होगी कांटे की टक्कर, फैंस के चेहरों पर दिखी चमक




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button