खेल

RR vs RCB IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को नौ 9 विकेट से हराया, कोहली-साल्ट का अर्धशतक – Utkal Mail

RR vs RCB Match Highlights IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 28वां मैच रविवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच था। आरसीबी के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य था, जिसे बेंगलुरू के लिए फिल साल्ट (65) और विराट कोहली (62) की तूफानी पारियों ने आसान बना दिया। 17.3 ओवर में इस लक्ष्य को बेंगलुरू ने हासिल किया और सीजन का चौथा मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच फिल साल्ट थे। यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन किसी काम नहीं आई। राजस्थान की इस सीजन में ये चौथी हार है। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया। 174 रन के लक्ष्य के जवाब में 17.3 ओवर में1 विकेट पर 175 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने संदीप शर्मा को चौका जड़कर मैच खत्म किया। उन्होंने नाबाद 40 रन बनाए। विराट कोहली 62 रन बनाकर नाबाद रहे। फिल साल्ट 65 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स के लिए कुमार कार्तिकेय को 1 विकेट मिला।विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ दिया है। 42 गेंद पर 58 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल 16 रन बनाकर क्रीज पर। 38 गेंद पर 54 रन की साझेदारी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15 ओवर में 1 विकेट 146 रन। 30 गेंद पर 28 रन चाहिए।

यह भी पढ़ें:- मंगनी के बाद बिखरे सपने, शादीशुदा निकला मंगेतर : हकीकत सामने आने पर छोटे भाई से शादी का ऑफर


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button