IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए क्यों? – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों अपनी टीम की 12 रन की हार के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 205 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इसके जवाब में 19 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने विज्ञप्ति में कहा, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार, यह आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
ये भी पढ़ें : ‘घर में घुसकर मारेंगे, कार को बम से उड़ा देंगे’, सलमान खान को फिर मिली धमकी…व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज