विदेश

ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता : ओमान या रोम, कहां होगा अगला दौर? – Utkal Mail

रोम। ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत का अगला दौर कहां होगा, इस पर संशय बना हुआ है। सोमवार को जहां इतालवी अधिकारियों और अन्य स्रोतों ने दावा किया कि वार्ता का अगला चरण रोम में होगा, वहीं मंगलवार सुबह ईरान ने घोषणा की कि यह वार्ता फिर से ओमान में ही होगी। इससे पहले इतालवी विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने जापान के ओसाका में कहा था कि उन्हें ओमान के माध्यम से बैठक की मेज़बानी का अनुरोध मिला है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने भी लक्जमबर्ग में कहा कि वार्ता रोम में होगी। सरकार संचालित इराकी समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरक़ची ने सोमवार को इराकी समकक्ष के साथ बातचीत में वार्ता रोम में होने की बात कही थी। हालांकि, ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने मंगलवार सुबह बयान जारी कर कहा कि वार्ता ओमान में ही होगी, लेकिन इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया। इस सप्ताहांत ‘ईस्टर संडे’ होने के कारण रोम में छुट्टियों का माहौल रहेगा।

 इस बीच, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रोसी इस सप्ताह ईरान का दौरा करेंगे ताकि निरीक्षकों की पहुंच बढ़ाने पर चर्चा की जा सके। ग्रोसी बुधवार रात ईरान पहुंचेंगे और राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान तथा अरक़ची से मुलाकात करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि समझौता नहीं हुआ तो ईरान पर हवाई हमले किए जा सकते हैं। वहीं, ईरान ने चेतावनी दी है कि वह उच्च स्तर पर संवर्धित यूरेनियम के जरिए परमाणु हथियार बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकता है।

ये भी पढे़ं : स्टेज पर सिर्फ मनीष पॉल को है माधुरी दीक्षित का पल्लू थामने का अधिकार! जानिए दिल को छू लेने वाली कहानी


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button