टेक्नोलॉजी

Reliance Jio ने JioPhone Prima किया लॉन्च, 2599 वाले फोन में चलेगा WhatsApp, UPI और बहुत कुछ… – Utkal Mail


नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने काई-ओएस पर आधारित 4जी कीपैड स्मार्टफोन ‘जियोफोन प्राइमा’ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2599 रुपये है। कीपैड स्मार्टफोन का यह उन्नत संस्करण है। यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, गूगल वॉयस असिस्टेंट जैसी तमाम सुविधाएं अब जियोफोन प्राइमा में बस एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी है। 

वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में फ्रंट और रियर दोनों डिजिटल कैमरे दिए गए हैं। मोबाइल के पिछले हिस्से में फ्लैश लाइट भी मिलेगी। स्मार्टफोन जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन जैसी प्रीमियम डिजिटल सर्विस से लैस है। जियो-पे के जरिए यूपीआई भुगतान भी किया जा सकता है। जियो प्राइमा 23 भाषाओं का सपोर्ट करता है यानी 23 भाषाओं में काम कर सकता है। 

चमकदार रंगों में आने वाले इस स्मार्टफोन को प्रमुख रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे रिलायंस डिजिटल.इन, जियोमार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और अमेज़ॅन से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी का मानना है कि जियोफोन प्राइमा उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किफायती दामों पर 4जी से लैस, सोशल प्लेटफॉर्म्स से जुड़ा हुआ एक मोबाइल चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें- वारी एनर्जीज ने 135 मेगावाट से अधिक सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए एनटीपीसी से मिलाया हाथ

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button