भारतीय रेलवे का बड़ा एलान, पहलगाम हमले के बाद पर्यटकों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, कटरा समेत इन रूटों पर होगा संचालन – Utkal Mail

अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही वहां मौजूद पर्यटक अपनी छुटिया कैंसिल कर अपने शहरों को वापस जाना चाहते हैं जिसके लिए भारतीय रेलवे की तरफ से खास इंतज़ाम किये गए हैं। अधिकारियों ने दी जानकारी में बताया कि विशेष ट्रेन के माध्यम से बृहस्पतिवार देर रात तक नयी दिल्ली और अन्य स्थानों की ओर पर्यटकों की सुगम यात्रा सुनिश्चित की गई।
केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने जम्मू-कश्मीर से विशेष पर्यटक ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और यात्रियों के कल्याण के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। अधिकारियों के अनुसार, पहली ट्रेन से करीब 580 आरक्षित और अतिरिक्त 180 अनारक्षित सीट वाले यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया।
भारतीय रेलवे ने की विशेष ट्रेन व्यवस्था
भारतीय रेलवे ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में फंसे पर्यटकों की सहायता के लिए कटरा और जम्मू स्टेशनों से विशेष अनारक्षित ट्रेनों की व्यवस्था की। अधिकारियों ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) स्टेशन से रवाना हुई दूसरी विशेष ट्रेन में जम्मू क्षेत्र से लगभग 200 यात्री सवार हुए और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ने इस ट्रेन में खाद्य सामग्री की उचित व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए ट्रेन में एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी का वातानुकूलित कोच (72 सीट) तत्काल जोड़ा गया।
जम्मू और कटरा स्टेशन से अतिरिक्त विशेष ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि वडोदरा जा रहे 23 यात्रियों और नयी दिल्ली जा रहे 45 यात्रियों के समूह को वहां जा रही संबंधित ट्रेनों में समायोजित किया गया। इसके अतिरिक्त, फंसे हुए कुल 120 यात्रियों को विभिन्न ट्रेनों में समायोजित किया गया। यात्री सेवा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से जम्मू और कटरा स्टेशन से अतिरिक्त विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत होने की घटना के बाद उत्तर रेलवे ने पर्यटकों के लिए बुधवार को कटरा से नयी दिल्ली के लिए पहली अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाई।
भारतीय रेलवे ने यह कदम इन खबरों के मद्देनजर उठाया कि पहलगाम हमले के बाद जम्मू के विभिन्न स्थानों से कई पर्यटक अपने-अपने शहरों को लौटना चाहते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन के समय और सेवाओं की जानकारी देने के लिए जम्मू तवी और कटरा स्टेशन पर ‘हेल्प डेस्क’ स्थापित किए गए।
ये भी पढ़े :