भारतीय जमकर पी रहे Kinley Soda, 1,500 करोड़ तक पंहुचा मार्किट शेयर – Utkal Mail

अमृत विचार। गर्मी का मौसम आते ही भारत में पेय पदार्थो की डिमांड बढ़ जाती है। लोग कोल्ड ड्रिंक से लेकर जूस पीने लगते है लेकिन इस बार एक हम भारतीयों ने एक अलग ही कारनामा करके दिखाया है। इस बार भारतीयों ने किनले सोडा ब्रांड को जमकर पिया है जी हां, चौकाने वाला खुलासा खुद प्रमुख कंपनी कोका-कोला इंडिया ने किया है उन्होंने बताया है कि भारतीय बाजार में किनले सोडा ब्रांड ने 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व हासिल किया है। इस प्रकार वह इस श्रेणी में अग्रणी बन गई है।
कंपनी ने बयान में क्या बताया
कंपनी ने बयान में कहा, किनले सोडा की सफलता डेटा आधारित निर्णयों, आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती और ‘रिफ्रेशमेंट’ खंड में उपभोक्ताओं की मांग पर विशेष ध्यान के साथ नवाचार को लेकर कोका-कोला इंडिया की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस उपलब्धि पर कोका-कोला इंडिया एवं दक्षिण-पश्चिम एशिया के उपाध्यक्ष (फ्रैंचाइज ऑपरेशंस, डेवलपिंग मार्केट्स) विनर नायर ने कहा कि इसकी सफलता विश्वास, निरंतरता और गुणवत्ता में निहित है। कोका-कोला भारत में देश की अग्रणी पेय पदार्थ कंपनियों में से एक है।
पानी से सोडा तक
बता दें कि किनले सोडा की भारत में 2000 के दशक में कोका कोला इंडिया ने की थी। पहले ये केवल पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर से ही इसकी शुरुआत की थी लेकिन बाद में कंपनी ने डिमांड और ट्रेंड के चलते बाजार में लोगों की प्राथमिकताओं को ऊपर रखा और इसे किनले ‘सोडा कैटेगरी’ में एक मजबूत ड्रिंक के रूप में स्थापित किया। धीरे धीरे ये ब्रांड बन गया और आज आपके सामने यह एक मजबूत ड्रिंक के रूप आपके सामने है इतना ही नहीं दिन बा दिन इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है।
ये भी पढ़े : शेयर बाजार में दिखा पहलगाम हमले का असर: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 24000 के स्तर से नीचे, जानिए विशेषज्ञों की राय…