ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद – Utkal Mail

अमृत विचार। भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार से शुरू हो रहे आस्ट्रेलिया दौरे से टीम को खुद का आकलन करने में मदद मिलेगी और इस दौरे पर भविष्य को ध्यान में रखकर विभिन्न संयोजन आजमाये जायेंगे। सलीमा टेटे की कप्तानी वाली भारतीय टीम 26 और 27 अप्रैल को यहां आस्ट्रेलिया ए से और 1, 3 तथा 4 मई को आस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से खेलेगी।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 16 मैचों में से दस आस्ट्रेलिया ने जीते जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं । पेरिस ओलंपिक के लिये भारतीय महिला टीम के क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद यानेके शॉपमैन की जगह कोच बने हरेंद्र ने कहा ,‘‘ टीम ने बेंगलुरू में कड़ा अभ्यास किया है और इस दौरे से पता चलेगा कि हम कहां ठहरते हैं ।’’
महिला हॉकी टीम के कोच ने अपने बयान में कहा, ‘हमारा फोकस खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का एक्सपोजर देने, टीम की गहराई बढ़ाने और नये संयोजन आजमाने पर है। आस्ट्रेलिया A और सीनियर आस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ उनके मैदान पर खेलने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम भविष्य के टूर्नामेंटों के लिये खुद को तैयार कर सकेंगे।’ भारत ने हाल ही में Pro League में दो जीत दर्ज की और शूटआउट में नीदरलैंड को हराया।
ये भी पढ़े : अटल पेंशन योजना : UP वालों ने बनाया रिकॉर्ड, 1.20 करोड़ लोगों ने किया सरकार की इस योजना में नामांकन