भारत

आज से बढ़े दामों पर मिलेगा दूध, मदर डेयरी ने प्रति लीटर की कीमतों में किया 2 रुपये का इजाफा – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः आम आदमी को मदर डेयरी बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने दूध की कीमत में इजाफा कर दिया है। अब ग्राहकों को 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मौजूदा रेट से एक्स्ट्रा देना होगा। ये रेट आज यानी की बुधवार 30 अप्रैल से लागू हो गए हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के सभी राज्यों के लिए दूध की नई कीमतें प्रभावी होंगे।

क्यों बढ़ाए मडर डेयरी ने दाम?

कंपनी के अनुसार, दूध की कीमतें इसलिए बढ़ाई गईं क्योंकि किसानों से दूध खरीदने की लागत में 4 से 5 रुपये की वृद्धि हुई है। इसका मुख्य कारण देशभर में गर्मी का मौसम जल्दी शुरू होना और कई राज्यों में चल रही हीटवेव है, जिसके चलते पशुओं का दूध उत्पादन कम हो गया है।

कौन-कौन सी वैरायटी में बढ़े दाम?

टोन्ड मिल्क (पाउच) की कीमत 56 रुपये से बढ़कर अब 57 रुपये प्रति लीटर हो गया। फुल क्रीम दूध (पाउच) 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर हो गया। डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर और गाय का दूध 57 रुपये से 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। बिना पैक वाला टोन्ड दूध की कीमत 54 रुपये से 56 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

क्या कहा कंपनी ने?

मदर डेयरी ने कहा कि कंपनी ग्राहकों पर आंशिक बोझ डालती है। उदाहरण के लिए, लागत में 4 से 5 रुपये की वृद्धि होने पर ग्राहकों के लिए केवल 2 रुपये कीमत बढ़ाई गई है। कंपनी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को उनकी लागत का उचित मूल्य मिले और ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले दूध की निरंतर आपूर्ति होती रहे।

क्या होगा दूध की कीमत बढ़ने से?

दूध की कीमत बढ़ने से लोगों पर बड़े पैमाने पर इसका असर पड़ता है। दूध की कीमत बढ़ने से घर का फिक्स बजट भी प्रभावित होता है। दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स महंगे हो जाते हैं और इसके साथ ही बच्चों और बुजुर्गों के पोषण पर भी इसका असर पड़ता है। दूध की कीमत बढ़ने से इसकी खपत कुछ परिवार कम भी कर देते हैं। 

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान में छाया डर का माहौल, भारत को दी परिणाम भुगतने की चेतावनी, पांचवें दिन भी LOC पर किया सीजफायर का उल्लंघन


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button