भारत
समाज सुधारक बसव की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, साथ ही अक्षय तृतीया की दीं शुभकामनाएं – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12वीं सदी के प्रतिष्ठित समाज सुधारक, दार्शनिक एवं प्रशासक बसव को उनकी जयंती पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बसव जयंती के पावन अवसर पर हम जगद्गुरु बसवेश्वर के गहन ज्ञान को याद करते हैं। समाज के लिए उनका दृष्टिकोण और हाशिए पर पड़े लोगों के उत्थान के लिए उनके अथक प्रयास हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।’’
प्रधानमंत्री ने अक्षय तृतीया के अवसर पर भी लोगों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह ‘विकसित भारत’ के निर्माण के संकल्प को नयी ताकत प्रदान करें।
यह भी पढ़ेः आज से बढ़े दामों पर मिलेगा दूध, मदर डेयरी ने प्रति लीटर की कीमतों में किया 2 रुपये का इजाफा