अक्षय तृतीया पर बाजार सज कर तैयार, कीमतों के चलते हल्के जेवरों की भरमार – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार। अक्षय तृतीया पर छूट के तमाम योजनाओं के साथ सर्राफा बाजार तैयार हैं। चांदी और सोने की कीमतों में तेजी देख कारोबारियों ने हल्की ज्वेलरी और सिक्कों की बड़ी रेंज तैयार कर बाजार में उतारी है। इनमें एक, दो और पांच ग्राम के सिक्के खासतौर पर शामिल हैं। पहले लोग पाकेट के हिसाब से गिन्नी और परंपरागत भारी आभूषणों की खरीदारी करते थे। लेकिन पिछली बार की तुलना में इस बार पीली और धवल धातु दोनों का भाव आसमान पर है। इसे देखते हुए व्यापारियों ने हल्की ज्वेलरी तैयार कराई है। चूंकि स्वर्ण की खरीदारी को शुभ माना जाता है और इस दिन लोग गोल्ड खरीदते हैं, इसे देखते हुए बाजार में विशेष तैयारियां की गई हैं।
सोना छुएंगे जरूर पर चांदी की ओर ध्यान ज्यादा
आलमबाग के सर्राफ बद्री नारायण गुप्ता बताते हैं कि कीमत काफी चढ़ी हुई हैं। फिर बाजार को लेकर आशान्वित हैं। भारी ज्वेलरी कम तैयार कराई गई है। लेकिन हल्की ज्वेलरी पर इस बार ज्यादा ध्यान है। चोकर, ईयर रिंग, हीरे की कील, कम वजन वाले सिक्के तैयार कराए गए हैं। ग्राहक इस बार सोना छुएगा जरूर लेकिन संभलकर। इसके साथ ही चांदी की जेवरात पर गंभीर हो सकता है। इसलिए चांदी की बिछिया, पायल आदि चीजों को भी डिजाइनर तरीके से बनवाया गया है। बद्री नारायण सर्राफ बताते हैं कि लाइट वेट ज्वेलरी बनवाई गई है। हर उपहार पर गिफ्ट दिया जाएगा।
सभी में कुछ न कुछ उपहार
छोटे-बडे़ सभी शोरूम और ब्रांडेड-नॉनब्रांडेड कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए छूट के तमाम ऑफर तैयार किए हैं। बस ग्राहकों का इंतजार है। ग्राहकों को हर शोरूम में उपहार मिलेगा। डायमंड ज्वेलरी पर भी उपहार सर्राफ दे रहे हैं।
अक्षय तृतीया पर बाजार रहे बेहतर
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के स्टेट हेड अनुराग रस्तोगी बताते हैं कि बढ़ती कीमतों को देखते हुए व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरे हैं। लेकिन उम्मीद है कि खरीदार आएंगे। बाजार में ज्यादातर हल्की ज्वेलरी को लेकर तैयारियां की गई हैं। चाहे वह सिक्के हों या फिर अंगूठी, नथनी, कील, बैंजिल और हल्के हार। सभी का वजन कम किया गया है जिससे ग्राहकों की निगाह उस पर टिकें।
तिथिवार वर्ष | सोने की कीमत रुपये प्रति दस ग्राम |
03 मई, 2022 | 53,000 |
23 अप्रैल, 2023 | 62,500 |
03 मई, 2024 | 73,500 |
30 मई, 2025 | 99,500 |
ये भी पढ़े : गर्मियों की Morning Walk पड़ेगी भारी, अगर इन गलतियों को किया Ignore