रूस की यात्रा पर नहीं जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 9 मई को विक्ट्री डे परेड में होना था शामिल – Utkal Mail

अमृत विचार। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब रूस की यात्रा पर नहीं जाएंगे। पीएम मोदी 9 मई को मास्को के विजय दिवस पर आयोजीत कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वह रूस में होने वाली विक्ट्री डे परेड में रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शामिल होने वाले थे, लेकिन उनकी ये यात्रा स्थगित कर दी गयी है
पीएम मोदी का रूस दौरा कैंसिल
बता दें कि क्रेमलिन के प्रवक्त्ता Dmitry Peskov ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी भले ही उपस्थित नहीं होंगे, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व एक अलग राजनयिक प्रतिनिधिमंडल के जरिए किया जाएगा। हालांकि, प्रधानमंत्री की जगह समारोह में कौन शामिल होगा। इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि ये फैसला पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हालातों को देखते हुए लिए गया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 9 मई को अपने खास समारोह विक्ट्री डे परेड में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया था यह समारोह दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी पर जीत की 80वीं सालगिरह के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि रूस के उपविदेश मंत्री आंद्रे रूडको ने बताया कि समारोह के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा जा चूका है लेकिन अब ये जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री मॉस्को नहीं जाएंगे।
ये भी पढ़े : पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के व्यक्ति का दावा, हमले से एक दिन पहले संदिग्ध आतंकवादी ने उससे की थी बात