पंजाब किंग्स के कप्तान पर लगा भारी भरकम जुर्माना, अय्यर पर धीमी ओवरगति करने पर लिया एक्शन – Utkal Mail

अमृत विचार। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी गति ओवर के चलते जुर्माना लगाया है। बुधवार को चेपॉक में खेले गए CSK और पंजाब के बीच 49वां मैच खेला गया था। इस दौरान श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस टूर्नामेंट में अचार संहिता में आईपीएल 2025 में PKBS पर पहला ओवर-रेट अपराध था।
बता दें कि ये पहले बार नहीं है, जब किसी खिलाडी पर धीमी गति के ओवर के चलते जुर्माना लगाया गया है। LSG के कप्तान ऋषभ पंत, गुजरात के शुभमन गिल, दिल्ली के अक्षर पटेल, राजस्थान के संजू सैमसन और रियान पराग, रायल चैलेंजर्स के रजत पाटीदार, मुंबई के हरिदक पंड्या पर इस सीजन में जुर्माना लगा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL मैच में चार विकेट से PKBS को जीत मिली। जिसके चलते अब पंजाब ने 10 मैचों में ६वी मैच जीता है और अंक तालिका में १२ पॉइंट्स के साथ ३ टीमों को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन धीमी ओवरगति के लिये कप्तान श्रेयस अय्यर को 12 लाख रूपये जुर्माना भरना पड़ेगा।
आईपीएल की मीडिया सूचना में कहा गया,‘यह आईपीएल आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत इस सत्र में टीम का धीमी ओवरगति से जुड़ा पहला अपराध था जिसके लिये श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया। अय्यर और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों और युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के दम पर पंजाब ने चेन्नई को चार विकेट से हराकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़े : पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का इंस्टाग्राम हुआ ब्लॉक, भारत ने की बड़ी कार्यवाई