खेल
लखनऊ : पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने CM से की मुलाकात – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी कपिल देव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इसकी जानकारी सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर कपिल देव के साथ एक फोटो शेयर करके दी।
इस दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। दोनों के बीच खेल, युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ती रुचि और राज्य में खेल अवसंरचना के विकास जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कपिल देव का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की भी खूब सराहना की। कपिल देव ने उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की।
यह भी पढ़ेः लखनऊ: आंधी-बारिश के बाद सीएम योगी ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश