खेल
Madrid Open 2025: ड्रेपर को हराकर कैस्पर रूड ने जीता अपना पहला मैड्रिड ओपन का खिताब – Utkal Mail

मैड्रिड। नॉर्वे के स्टार टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ने ब्रिटेन के जैक ड्रेपर को हराकर मैड्रिड ओपन का खिताब अपने नाम किया। रविवार देर रात खेले गये फाइनल मुकाबले में कैस्पर रूड ने ब्रिटेन के जैक ड्रेपर को दो घंटे 29 मिनट तक चले मैच में 7-5, 3-6, 6-4 से हराकर मैड्रिड ओपन का खिताब अपने नाम किया। कैस्पर रूड का यह पहला मास्टर्स 1000 खिताब है।
रूड ने दो बार ड्रेपर की सर्विस तोड़कर पहला सेट 7-5 से अपने नाम किया। वहीं ड्रेपर ने दूसरा सेट 3-6 से जीतकर मुकाबले में वापसी की। रूड ने तीसरे सेट में 3-2 की बढ़त बनाते हुए अंत में 6-4 से सेट और मैच अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान कैस्पर रूड ने नौ और ड्रेपर ने छह ऐस लगाये।
यह भी पढ़ेः IPL 2025: जोश इंग्लिश को तीसरे नंबर पर भेजना कोई प्री-प्लानिंग नहीं, बोले पोंटिंग श्रेयस अय्यर ने बीच मैच में लिया फैसला