भारत

Life Insurance: भारत में 78% के साथ बढ़ा जीवन बीमा का बाजार, Gen Z ले रहे Interest, सर्वे में खुलासा – Utkal Mail

नई दिल्ली। जीवन बीमा के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान के कारण 78 प्रतिशत शहरी भारतीयों ने एक या एक से अधिक बीमा करायें हैं और जेन जेड यानी युवा पीढ़ी में भी जीवन बीमा के प्रति लगाव बढ़ रहा है और हर तीन में से दाे युवा के पास जीवन बीमा कवर है। एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने अपने फ्लैगशिप सर्वे इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट (IPQ) के सातवें संस्करण की रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। 

इस सर्वेक्षण को कांतार के साथ मिलकर पूरा किया गया है। 25 भारतीय शहरों में 6,360 परिवारों में किए गए इस सर्वेक्षण से वित्तीय सुरक्षा को लेकर शहरी भारत की नब्ज को समझने में मदद मिली है। IPQ 7.0 के अनुसार, भारत का Protection Quotient 48 पर पहुंच गया है, जो कि 2019 में 35 था। यह देश में वित्तीय तैयारियों की सतत प्रगति का प्रतीक है। 

अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंची जीवन बीमा धारिता 

78 प्रतिशत शहरी भारतीयों ने एक या एक से अधिक प्रोडक्ट्स लिए हैं। वहीं नॉलेज इंडेक्स भी दो अंक बढ़कर 63 पर पहुंच गया है। यह बढ़ती जागरूकता और लाइफ इंश्योरेंस को लेकर बेहतर होती समझ को दिखाता है।

महामारी के बाद रिकवरी करते हुए शहरी भारत का वित्तीय सुरक्षा मानक 68% पर पहुंच गया है। यह कोविड महामारी से पहले के सर्वोच्च स्तर 66 % (IPQ 1.0) से ज्यादा है। महामारी के बाद के सबसे निचले स्तर 57 प्रतिशत से तुलना करें, तो इसमें व्यापक सुधार आया है। 

सात संस्करणों में पहली बार देखा गया है कि अब लोग टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदते समय प्रीमियम के बजाय कवर को प्राथमिकता दे रहे हैं। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 4 में से 3 शहरी भारतीयों ने प्रीमियम के बजाय कवरेज को प्राथमिकता देने की बात कही। 

IPQ 7.0 में Life Insurance Ownership में वृद्धि (IPQ 6.0 के 83 % से IPQ 7.0 में 86 %) के दम पर मेट्रो शहरों का प्रोटेक्शन इंडेक्स 3 अंक बढ़ गया। 

वित्तीय सुरक्षा की भावना भी बेहतर (IPQ 6.0 के 69 % से IPQ 7.0 में 71 %) हुई है। 

टियर-1 शहरों में Knowledge Index (IPQ 6.0 में 58 से IPQ 7.0 में 62), लाइफ इंश्योरेंस ऑनरशिप (IPQ 6.0 में 73 % से IPQ 7.0 में 77 %) 

सिक्योरिटी लेवल (IPQ 6.0 में 63 % से IPQ 7.0 में 67 %) में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। 

ये भी पढ़े : जम्मू कश्मीर पुलिस की चेतावनी, अखनूर सेक्टर में पैदल पार न करें चिनाब नदी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button