खेल

MI vs GT IPL : वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की हालत खस्ता, गुजरात को दिया 156 रनों का लक्ष्य – Utkal Mail

IPL 2025, MI vs GT : मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। वाशिंगटन सुंदर की जगह अरशद खान की वापसी हुई। हार्दिक पंड्या ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। दोनों टीमें प्लेऑफ की ही रेस में नहीं बल्कि क्वालिफायर -1 खेलने के भी प्रबल दावेदार हैं।

 पावरप्ले में मुम्बई के गिरे दो खास विकेट

मुम्बई इंडिंयन की शुरूआत बेहद चिंताजनक थी, पांच ओवर में मुम्बई के खाते से दो विकेट गिर गए। पारी को संभालने क्रीज पर आए रायन रिकेलटन मजह दो रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच 8 गेंदो में एक चौका लगाकर सात रन बनाकर रोहित शर्मा भी पावरप्ले में पवेलियन लौट गए। हालांकि, गुजरात टाइटंस ने तीन कैच ड्राप किए थे। रोहित शर्मा के आउट होने पर फैन्स मायूस हो गए, लेकिन विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने पारी को बांधने की कोशिश की। दोनों ने बल्लेबाजों ने बेहरीन शॉट्स लगाकर 6 ओवर में मुम्बई का स्कोर 60 तक पहुंचाया। बड़े शॉट्स खेलकर विल जैक्स ने 29 गेंदों में 3 छक्के और पांच चौके लगाकर अर्धशतक पूरा किया। विल जैक्स और सूर्यकुमार की बेहरीन पार्टनशिप को देखकर वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का दबदबा जारी रहा। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए कुछ अच्छे शॉट्स लगाये हालांकि, 24 रनों पर पांच चौके लगाकर वह 35 रन ही बना सके। साई किशोर ने सूर्यकुमार का विकेट चटकाया। सूर्यकुमार का तीसरा विकेट गिरने से मुम्बई लड़खड़ा गई। जिसके बाद तिलक वर्मा विल जैक्स का साथ देने पहुंचे। 11वें ओवर में मुम्बई का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 103 पर पहुंचा, इसी ओवर में मुम्बई करारा झटका भी लगा। जब राशिद खान ने विल जैक्स को बोल्ड किया। विल जैक्स ने 35 गेदों में 53 रन बना। उन्होंने बेहरीन शॉट्स खेलकर 5 चौके और तीन छक्के भी लगाए। विल जैक्स के आउट होन पर हार्दिक पंड्या मैदान में उतरे। इस दौरान दर्शक हार्दिक की आक्रमण बल्लेबाजी को देखने के लिए बेताब ही थे, तो उन्हें फिर से निराशा का सामना करना पड़ा। मैदान में आते ही हार्दिक पंड्या भी तीन गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नमरधीर गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का सामना करने क्रीज पर खड़े हुए। हालांकि, 13 ओवर तक मुम्बई इंडियन की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसी कड़ी में तिलक वर्मा 7 रन और नमनधीर भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। तबाड़तोड़ सात विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस की हालत खस्ता हो गई। इस दौरान कॉर्बिन बॉश और दीपक चाहर रन बटोरने की जुगत में संभल कर खेलते रहे। हालांकि,19 ओवर में कॉर्बिन बॉश भी 27 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 22 गेंदों में एक छक्का और दो चौके लगाए। 20 ओवर में मुम्बई ने 08 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज कर्ण शर्मा और दीपक चाहर  नाबाद रहे।

खबर अपडेट की जा रही है….

यह भी पढ़ें:- भारत-पाक सीमा पर मां से अलग हुए दो बच्चे, मेरठ की सना ने बच्चों को भेजा पाकिस्तान, फूट-फूट कर रोयी मां

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button