भारत के Operation Sindoor को मिला दुनियाभर का साथ, चीन से लेकर अमेरिका तक में खलबली… सेना के एक्शन पर पक्ष और विपक्ष हुआ एक, देखें किसने क्या कहा – Utkal Mail

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने एयरस्ट्राइक में 90 से अधिक आतंकी ढेर कर दिए हैं। पाक और पीओके में जैश-लश्कर के 7 और हिज्बुल में दो ठिकाने ताबह कर दिए हैं। पीएम मोदी की अगुवाई में हुए इस एयरस्ट्राइक को देश से लेकर विदेश तक से रिएक्सन आ रहा है। कोई इस हमले की निंदा कर रहा हैं तो कई इसे सराह रहा है। देखें क्या आया दुनियाभ से रिएक्शन-
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप- ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पता था, कुछ होने वाला है, उम्मीद है कि यह जल्दी खत्म हो जाएगा
भारत ने जब पहलगाम का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर बमबारी की, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें पता था कि ‘कुछ होने वाला है’ और उम्मीद जताई कि ‘यह जल्दी खत्म हो जाएगा।’ व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए श्री ट्रम्प ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह शर्म की बात है, हमने इसके बारे में अभी सुना, ठीक उसी समय जब हम ओवल के दरवाज़े पर चल रहे थे।” उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले का संदर्भ में कहा, “मैंने इसके बारे में अभी सुना, मुझे लगता है कि हम जानते थे कि कुछ होने वाला है।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “वे (भारत-पाकिस्तान) लंबे समय से लड़ रहे हैं, वे कई, कई दशकों से लड़ रहे हैं…अब मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।” उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रम्प विश्व के पहले नेता थे जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन करके उनसे बात की, तथा आतंकवादी हमले की निंदा की और मदद की पेशकश की। श्री ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में हस्तक्षेप न करने का फैसला किया है, तथा दोनों पक्षों को आपस में मुद्दों को सुलझाने दिया है। इससे पहले, कल देर रात के बाद रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढाँचे को नष्ट करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया। भारत ने कुल मिलाकर, नौ स्थानों को निशाना बनाया गया है। बयान में कहा गया है, “हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और गैर-उग्र प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और हमलों के तरीके में काफी संयम बरता है।” उन्होंने कहा कि भारत ने यह कदम पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें आतंकवादियों ने 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर बोले-
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया को जीरो टॉलरेंस की नीति दिखानी चाहिए।
अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बुधवार को कहा कि उन्हें भारत के सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!” भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर आपरेशन सिंदूर चलाकर उन्हें ध्वस्त करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं मंत्रियों ने ‘भारत माता की जय’ कहकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है वहीं विपक्ष कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने बयान में कहा कि सेना ने रात में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर जो आपरेशन सिंदूर चलाया है उसके लिए पूरा देश गर्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद हमारे देश के लिए एक नासूर बना हुआ था और पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी थी और अब आतंकवाद को समाप्त करने के लिए जो कार्रवाई की गई है उसके लिए सेना पर नाज है। उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद पूरी तरह समाप्त होना चाहिए।
अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” ने पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ हम मजबूती से खड़े हैं।
इजराइल का मिला साथ
इजरायल ने बुधवार को भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अपना समर्थन देने की घोषणा की, जिसके तहत भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नौ स्थलों पर आतंकवादी शिविरों पर हमला किया। भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में अपने देश का समर्थन व्यक्त किया। हैशटैग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ उन्होंने लिखा, “इजरायल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को ज्ञात होना चाहिए कि निर्दोषों लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है।” राजदूत अजार की यह पोस्ट भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के कुछ घंटों बाद आई है। भारत के भारतीय सशस्त्र बलों ने कल देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई है और उन्हें निर्देशित किया गया है।
चीन में खलबली
चीन अपने मित्र देश पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद पैदा हुई स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बुधवार को चीन के आधिकारिक मीडिया ने हवाई हमलों पर नयी दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों तरफ की खबरें दिखाईं। हालांकि, चीन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। विदेश मंत्रालय अपराह्न करीब तीन बजे मीडिया को संबोधित कर सकता है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए बुधवार को चार दिवसीय यात्रा पर रूस के लिए रवाना होने वाले हैं। शी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी बातचीत करेंगे, जिनके साथ उनके घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान के सहयोगी चीन ने इसकी निंदा करते हुए हमले की निष्पक्ष और त्वरित जांच करने का आह्वान किया था। पिछले कुछ दिनों में दोनों देशों ने कूटनीतिक संपर्क भी बढ़ाया है। वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने 27 अप्रैल को चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी से फोन पर बात की थी। पाकिस्तान में चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की। डार के साथ अपनी बातचीत में, वांग ने कहा कि चीन घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद से लड़ना पूरी दुनिया की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि चीन जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच का समर्थन करता है, क्योंकि यह संघर्ष भारत या पाकिस्तान के मौलिक हितों के लिए सही नहीं है और न ही क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए। वांग ने कहा, ‘‘चीन पाकिस्तान की जायज सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह समझता है और पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में उसका समर्थन करता है।’’
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का बुधवार को स्वागत किया। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘भारत माता की जय’ लिखते हुए ‘आपरेशन सिंदूर’ हैशटैग के साथ तिरंगे की इमोजी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘‘शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥’’ भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- पहलगाम हमले के बाद से कांग्रेस स्पष्ट रूप से सशस्त्र बलों के साथ है, सरकार सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी
खरगे ने कहा, “पाकिस्तान और पीओके से निकलने वाले सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं।” उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले के दिन से ही कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने कहा है कि भारतीय सैन्य बलों की करवाई उनके मन के मुताबिक हुई है और बदला ले लिया गया है। श्री थरुर ने कहा कि संघर्ष इसी न्यायपूर्ण जवाबी कार्रवाई तक सीमित रहे इसलिए अब सभी पक्षों को संघर्ष को नियंत्रित करने के लिए काम करना होगा। श्री थरूर ने कहा, “हमारे सैन्य शक्ति की आतंकवादी ठिकानों पर सुनियोजित, गणनापूर्ण, सटीक हमलों का एक सेट। ठीक वैसी की कारवाई हुई जिसकी मैंने पिछले सप्ताह वकालत करते हुए कहा था कि जोरदार प्रहार करो, चतुराई से प्रहार करो। मैं सरकार की सराहना करता हूँ और अपने बहादुर सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा हूँ।” उन्होंने कहा, “हमने इस तरह से जवाबी कारवाई की है जिसके जवाब में कोई भी करवाई अब उचित नहीं होगी। हमने अपनी बात रखी है और आत्मरक्षा में काम किया है। अब सभी पक्षों को सोच समझकर कदम उठाने हैं। आगे कारवाई अनियंत्रित न हो इसे रोकने के लिए सभी पक्षों को समझदारी से काम लेना होगा।”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का ‘करारा जवाब’ देने के लिए बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूर्व रक्षा मंत्री पवार ने कहा कि मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे भारत ने नौ स्थानों पर सफल हवाई हमले किए और बदला लिया। वरिष्ठ राजनेता ने कहा, ‘‘पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देकर देश की संप्रभुता की रक्षा करने और अपने नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए भारतीय सैनिकों को बधाई।’’ उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों या उसके नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना सटीक हमले किए। पवार ने कहा, ‘‘देश को हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है।’’ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।