लगातार तीसरे दिन गिरा शेयर बाजार, भारत-पाकिस्तान संघर्ष का असर, Sensex 411 अंक और निफ्टी 24273 अंक पर गिरा – Utkal Mail

मुंबई।विश्व बाजार में तेजी रहने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से सतर्क निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुआ। BSE का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 411.97 अंक अर्थात 0.51 % का गोता लगाकर 80,334.81 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 140.60 अंक यानी 0.58 % लुढ़ककर 24273.80 अंक पर आ गया।
BSE की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई। इससे मिडकैप 1.90 अंक प्रतिशत की गिरावट लेकर 42,154.47 अंक और स्मॉलकैप 1.05 प्रतिशत टूटकर 46,882.73 अंक पर आ गया। इस दौरान BSE में कुल 4032 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2548 में बिकवाली जबकि 1349 में लिवाली हुई वहीं 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसी तरह NSE में कारोबार के लिए रखी गई कुल 2935 कंपनियों में से 2027 में गिरावट जबकि 820 में तेजी रही वहीं 88 में टिकाव रहा। विश्लषकों के अनुसार, फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को यथावत रखने के निर्णय तथा मुद्रास्फीति एवं श्रम बाजार को लेकर सख्त रुख अपनाने के बावजूद डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन के बिडेन युग के एआई चिप प्रतिबंधों को हटाने पर विचार करने की रिपोर्ट आने से विश्व बाजार में तेजी का रुख रहा।
लेकिन, भारत द्वारा सीमा पार और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाए जाने की खबर से निवेशकों में सतर्कता रही, जिससे बाजार पर दबाव रहा। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि आगे अमेरिका-भारत व्यापार समझौते में संभावित प्रगति से निर्यात-उन्मुख क्षेत्रों को अल्पकालिक राहत मिल सकती है, जिससे बाजार को कुछ स्थिरता मिलेगी।
इससे BSE में IT और फोकस्ड IT की 0.20 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर अन्य 19 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान कमोडिटीज 1.67, सीडी 1.58, ऊर्जा 1.24, FMCG 1.01, वित्तीय सेवाएं 0.95, हेल्थकेयर 1.65, इंडस्ट्रियल्स 0.97, दूरसंचार 0.92, यूटिलिटीज 1.85, ऑटो 1.92, बैंकिंग 0.24, कैपिटल गुड्स 0.90, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.25, धातु 1.79, तेल एवं गैस 1.98, पावर 1.86, रियल्टी 2.60, टेक 0.22 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.57 प्रतिशत लुढ़क गए।
विश्व बाजार में लिवाली का जोर रहा। इससे ब्रिटेन का FTSE0.26, जर्मनी का डैक्स 1.17, जापान का निक्केई 0.41, हांगकांग का हैंगसेंग 0.37 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 प्रतिशत चढ़ गया।
ये भी पढ़े : रुपया शुरुआती कारोबार में 23 पैसे की बढ़त के साथ 84.54 प्रति डॉलर पर