कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना के पराक्रम और सम्मान में किया आयोजन – Utkal Mail

भुवनेश्वर। ओडिशा कांग्रेस ने देश के सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रवार को यहां तिरंगा यात्रा निकाली। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (OPCC) के अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने राम मंदिर चौक से मास्टर कैंटीन चौक तक तिरंगा लेकर मार्च किया।
दास ने कहा, “हमारे सशस्त्र बल पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। वह (पाकिस्तान) भारत के मनोबल और ताकत के सामने टिक नहीं सकता।” रैली में राज्य प्रभारी अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम के अलावा विधायक रमेश जेना और सोफिया फिरदौस समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने हिस्सा लिया और सशस्त्र बलों की सराहना में नारे लगाए।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार को पूरा समर्थन दे रही है। दास ने कहा, “हमारी सेना आतंकवादियों को हमेशा के लिए खत्म करने पर काम कर रही है और हम उनके साथ खड़े हैं। कल हमने अपने सैनिकों के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। आज हमने ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया।
ये भी पढ़े : भारत-पाक तनाव पर US उपराष्ट्रपति वेंस का बयान, बोले- इससे हमारा कोई वास्ता नहीं, युद्ध से दूर रहेगा अमेरिका