भारत
Indian Armed Forces Press Conference Live: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे NSA अजीत डोभाल, कुछ देर में शुरू होगी सेना की प्रेस ब्रीफिंग – Utkal Mail

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई इलाकों में तबड़तोड़ पलटवार किया है। पाकिस्तानी सेना ने भारत के कुछ हिस्सों को अपना निशाना बनाने की कोशिश की मिसाइल से हमला करने किया। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके इरादे विफल कर दिए।
लूनी में आतंकवादी ठिकान पूरी तरह नष्ट: बीएसएफ
BSF ने आज एक बयान पर कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई। गोलीबारी के जवाब में सियालकोट के लूनी में आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
रक्षा मंत्रालय पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख, राजनाथ सिंह के साथ होगी मीटिंग
इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों सेना के प्रमुख दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय पहुंच गए हैं। थोड़ी देर बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुखों की मीटिंग होगी। वहीं, आज 10.30 बजे विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी।