बिज़नेस

TVS: टीवीएस मोटर का दावा- चालू वित्त वर्ष में भी जारी रहेगी दोपहिया की बिक्री की रफ्तार – Utkal Mail

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के एन राधाकृष्णन ने कहा है कि आयकर में छूट, बुनियादी ढांचे पर खर्च में वृद्धि और सामान्य मानसून की उम्मीदों से घरेलू दोपहिया वाहन उद्योग में चालू वित्त वर्ष में भी वृद्धि की रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2024-25 में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण आठ प्रतिशत बढ़कर 1,88,77,812 इकाई हो गया, जबकि 2023-24 में यह 1,75,27,115 इकाई था।

राधाकृष्णन ने विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि घरेलू बाजार में कुल मिलाकर वृद्धि की गति पिछले साल की तरह ही रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही बिक्री के मामले में मध्यम हो सकती है, लेकिन मई और जून में बिक्री मजबूत रहने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों माह के दौरान कई शादी-विवाह के दिन हैं। राधाकृष्णन ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर लगभग 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि यह मुख्य रूप से खपत में वृद्धि और कृषि क्षेत्र में सुधार से प्रेरित है। सकारात्मक कारकों के बारे में विस्तार से बताते हुए राधाकृष्णन ने कहा कि पिछले तीन महीनों में नीतिगत दर रेपो में 0.50 प्रतिशत की कमी से उपभोक्ताओं के लिए मासिक किस्त (ईएमआई) कम हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे व्यापक आधार पर दोपहिया खरीदना आसाना होगा। इसके अलावा बजट में आयकर छूट की सीमा (नयी व्यवस्था में) सात लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने की घोषणा की गई है।

राधाकृष्णन ने कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा लगातार बुनियादी ढांचे में सुधार से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सामान्य मानसून की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण धारणा और अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी को इस साल पुराने दोपहिया को बदलकर नया वाहन खरीदने की मांग बढ़ने की भी उम्मीद है। बीते वित्त वर्ष 2024-25 में टीवीएस मोटर कंपनी की कुल दोपहिया और तिपहिया वाहन बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 47.44 लाख इकाई रही, जबकि 2023-24 में यह 41.91 लाख इकाई थी। 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button