खेल

मैं भी विराट का बड़ा फैन हूं…बोले लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, जानें किसने क्या कहा – Utkal Mail


नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास को ‘एक युग का अंत’ करार देते हुए क्रिकेट समुदाय ने इस महान बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे हैं। 36 वर्ष के कोहली ने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह टी-20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं। 

विराट कोहली के इस तरह से संन्यास लेने से न सिर्फ उनके फैन्स बल्की देश में हर किसी को झटका लगा है। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सेना की प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि “कई भारतीयों की तरह विराट कोहली भी मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। मैं भी उनका बड़ा फैन हूं और आज उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।” 

 

विराट के संन्यास को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, मुझे 12 साल पहले मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान आपके द्वारा किए गए विचारशील हाव-भाव की याद आ रही है। आपने मुझे अपने दिवंगत पिता की ओर से एक धागा उपहार में देने की पेशकश की थी। यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत ही व्यक्तिगत बात थी, लेकिन यह भाव दिल को छू लेने वाला था और तब से मेरे साथ है। जबकि मेरे पास बदले में देने के लिए कोई धागा नहीं है, कृपया जान लें कि आप मेरी गहरी प्रशंसा और शुभकामनाएँ लेकर आए हैं। विराट, आपकी असली विरासत अनगिनत युवा क्रिकेटरों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करने में निहित है। आपका टेस्ट करियर कितना शानदार रहा है! आपने भारतीय क्रिकेट को सिर्फ़ रन ही नहीं दिए हैं – आपने इसे उत्साही प्रशंसकों और खिलाड़ियों की एक नई पीढ़ी दी है। एक बहुत ही खास टेस्ट करियर के लिए बधाई।

BCCI ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा ।उनका योगदान हमेशा याद रखा जायेगा।’’ 

आईसीसी ने कहा,‘‘भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ली। सफेद जर्सी नहीं पहनेंगे लेकिन ताज बरकरार रहेगा। विराट कोहली ने अतुलनीय विरासत छोड़कर विदा ली।’’
 

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा कि “यह आधिकारिक है – एक युग का अंत। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से एक साथ रिटायर हो गए। भारतीय क्रिकेट को उनकी बहुत याद आएगी, और कोई भी उनकी विरासत की जगह नहीं ले सकता।”

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने लिखा, ‘‘शेर की तरह जुनून वाला एक इंसान। तुम्हारी कमी खलेगी।’’ 

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘‘शानदार टेस्ट कैरियर के लिये बधाई विराट कोहली। टी20 क्रिकेट के उत्थान के दौर में पारंपरिक प्रारूप की लोकप्रियता बनाये रखने और अनुशासन, फिटनेस, प्रतिबद्धता के मामले में असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करने के लिये धन्यवाद।’’

भारत के 2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट ने तुम्हारे भीतर के योद्धा को तलाशा और तुमने इसके लिये सब कुछ दे दिया। तुमने महान खिलाड़ियों की तरह खेला, सीने में आग और हर कदम पर गर्व। सफेद जर्सी में तुम्हारे योगदान पर गर्व है।’’ 

आरसीबी में विराट के साथ खिलाड़ी रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा,‘‘मेरी बिस्कोटी (एक दूसरे को प्यार से यही बुलाते हैं) को शानदार टेस्ट कैरियर पर बधाई। आपकी प्रतिबद्धता और कौशल ने हमेशा मुझे प्रेरित किया। सही मायने में लीजैंड।’’ 

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा,‘‘ विराट, हम उस दौर के साझेदार रहे हैं, साथ खेलें और गर्व से टेस्ट क्रिकेट के लंबे दिनों को जिया। सफेद जर्सी में तुम्हारी बल्लेबाजी खास रही, सिर्फ आंकड़ों के ही नहीं बल्कि इरादों, जुनून और प्रेरणा के मामले में भी।’’ 

कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कहा कि उन्हें टेस्ट प्रारूप में पूर्व कप्तान और अपने स्टार खिलाड़ी की कमी खलेगी। इसने कहा,‘‘ उनकी चाल, उनके शॉट, उनके हाव भाव, उनका जश्न मनाने का अंदाज। सभी की कमी खलेगी।’’ इसने कहा,‘‘ एक बेहतरीन टेस्ट दौर का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। गर्व के साथ। इस साहस, आक्रामकता और बेमिसाल जुनून के लिये शुक्रिया विराट। आपने टेस्ट क्रिकेट खेला ही नहीं, इसे बेहतर किया।’’ 

उनके पूर्व साथी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने लिखा,‘‘ आपके साथ खेलने का सफर खास रहा। इतनी सारी शानदार यादें और साझेदारियां। शानदार टेस्ट कैरियर पर बधाई।’’

भारत की पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने लिखा, ‘‘सफेद जर्सी में विराट कोहली की बात ही अलग थी। सिर्फ कौशल की बात नहीं थी बल्कि तेवर की भी। वह सिर्फ टिके रहना नहीं चाहता था बल्कि अपना दबदबा बनाना चाहता था, जीतना चाहता था। इस प्रक्रिया में उसने हमें 14 साल की अविस्मरणीय यादें दी। आगे के लिये शुभकामना।’’ 

पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा,‘‘ बेहतरीन टेस्ट कैरियर पर बधाई विराट कोहली। कप्तान के तौर पर आपने मैच ही नहीं जीते, मानसिकता भी बदली । आपने फिटनेस, आक्रामकता और टेस्ट खेलने के गर्व को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया।’’ 

असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा ने कहा- टेस्ट क्रिकेट अब पहले जैसा कभी नहीं रहेगा!

#ViratKohli के रिटायरमेंट से, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के कुछ ही समय बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है, जिसे भरना मुश्किल होगा। अलविदा लीजेंड, रेड बॉल क्रिकेट आपको और इस प्रारूप के प्रति आपके जुनून को याद करेगा।

यह भी पढ़ेः  आसान नहीं लेकिन यही सही है…. रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button